Breaking News featured दुनिया

युगांडा में राष्ट्रपति पद पर नामांकन करने पर किया गिरफ्तार

युगांडा

युगांडा के विपक्षी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बॉबी वाइन ने चुनाव के लिए नामांकन पत्र सौंपा। जिसके बाद उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी उनकी पार्टी के प्रवक्ता ने दी हैं.

अगले साल फरवरी में होने है चुनाव

38 साल के वाइन एक संगीतकार से राजनेता बने हैं. बता दें कि युगांडा में अगले साल फरवरी में चुनाव होने है. नेशनल यूनिटी पार्टी के प्रवक्ता जोएल सेन्योनी ने कहा कि पुलिस ने एक हथौड़ा का इस्तेमाल किया।

हथौडे से तोडा गाडी का शीशा

हथौड़ा से उनकी गाडी की खिड़कियों का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद वाइन को जबरदस्ती बाहर खींच लिया। फिर उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए. प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं हैं कि बॉबी वाइन को क्यों गिरफ्तार किया गया हैं. पुलिस प्रवक्ता ल्यूक ओवॉयसिगायर ने कहा कि उन्हें अभी तक गिरफ्तारी पर कोई जानकारी नहीं मिली हैं.

बड़ी संख्या में हैं बॉबी वाइन के समर्थक

उन्होंने कहा कि इस मामले में जानकारी के बाद ही वह कोई टिप्पणी कर पाएंगे। युवा राजनेता बॉबी वाइन के युवा समर्थकों की संख्या अधिक हैं. उनके म्यूजिक के कारण 4.2 करोड़ की युवा आबादी वाले देश में उन्हें खासा पसंद किया जाता हैं. यही वजह है कि वह सत्ताधारी नेशनल रेजिस्टेंस मूवमेंट पार्टी को कड़ी टक्कर दे सकते है.

राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा पर किया गिरफ्तार

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बॉबी वाइन को गिरफ्तार कर लिया गया. बॉबी वाइन ने कहा कि अरे मुसेवेनी तुम सत्ता के लिए अपने लालच को नियंत्रित करने में विफल रहे हो। अब हमारी पीढ़ी अपने आपको बचाने और तुम्हारे 35 साल के तानाशाही शासक को रोकने के लिए दृढ़ संकल्प हैं.

झुग्गी में पले बढ़े है बॉबी वाइन

बॉबी वाइन की गिरफ्तार को लेकर राष्ट्रपति मुसेवेनी के प्रवक्ता डोन वेनयामा ने किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की हैं. बता दें कि बॉबी वाइन राजधानी कंपाला के पास एक झुग्गी में पले बढ़े है. यहां पर ही उनका रिकॉर्डिंग स्टूडियो और पार्टी कार्यालय भी है.

युगांडा के राष्ट्रपति ने फिर दिया बेतुका बयान, कहा- मुंह खाने के लिए होता है ओरल सेक्स के लिए नहीं

Related posts

सुबह उठते ही पानी पीने के होते हैं ये बड़े फायदे

rituraj

निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट इंडिया और बिजनेस फ्रांस ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

mahesh yadav

 उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया गया अलर्ट

mohini kushwaha