Breaking News featured देश

आरएसएस मानहानि मामले में राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट से जमानत मिली

rahul in court आरएसएस मानहानि मामले में राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट से जमानत मिली

भिवंडी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। कभी उनकी रैली में जूता चलता है तो कभी नेताओं की एसपीजी कमांडरों से मारपीट हो जाती है और कभी वो अपने बयान को लेकर कोर्ट के चक्कर काटते नजर आते हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय स्वसं सेवक के खिलाफ दिए गए बयान के चलते किसान यात्रा को बीच में छोड़कर गुवाहाटी के कोर्ट में पेश होना पड़ा जहां पर 50,000 रुपए का बॉन्ड भरने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था तो वहीं बुधवार को एक बार फिर से कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को संसद के शीतकालीन सत्र से पहले भिवंडी की कोर्ट में पेश होना पड़ा था जहां पर उनको जमानत मिल गई है और केस की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी।

rahul-in-court

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी मुंबई से भिवंडी के लिए निकल चुके है और कोर्ट के खुलते ही वो कोर्ट के समक्ष पेश होंगे। राहुल गांधी के कोर्ट में पेश होने के चलते कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि 2104 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भिवंडी की एक सभा में महात्मा गांधी की हत्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हाथ होने का आरोप लगाया था। जिसके तहत आरएसएस के एक स्थानीय कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था।

Related posts

5 सिंतबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

rituraj

विकास के तीन साल : बातें कम, काम ज्यादा, मुमकिन होने लगा है रिवर्स पलायन

Shubham Gupta