featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: पेयजल की किल्लत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

kkk 1 अल्मोड़ा: पेयजल की किल्लत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Nirmal Almora अल्मोड़ा: पेयजल की किल्लत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शननिर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा नगर में पेयजल की किल्लत और घरों में आ रहे गंदे पानी को लेकर आज आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव किया।

‘आन्दोलन करने को होंगे बाध्य’

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द से जल्द जल संस्थान ने इस समस्या से निजात नहीं दिलवाया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने को बाध्य होगी।

‘पेयजल को लेकर परेशान लोग’

वहीं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने कहा कि अल्मोड़ा नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की किल्लत लंबे समय से बनी है। यहां कई क्षेत्रों में नियमित पानी की आपूर्ति नही हो पा रही है। इसके अलावा जहां कई घरों में गंदा और मटमैला पानी आ रहा है। जिससे आम जनता पेयजल को लेकर काफी परेशान है।

उन्होंने कहा कि अगर जल संस्थान जल्द ही पेयजल की इस समस्या का निराकरण नहीं करता तो कांग्रेस जनता के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगी।

‘जल्द होगा इसका समाधान’

वहीं मामले पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने कहा कि नगर के कई क्षेत्रों की पेयजल लाईने पुरानी होने के चलते लाईने सड़ गल चुकी है। जिस कारण घरों में गंदा पानी पहुच रहा है। उन्होंने बताया कि वो जल्द नई लाइन बिछाकर इसका समाधान करेंगे।

Related posts

राजस्थान: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी 11 अगस्त से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

rituraj

पश्चिमी यूपी के किसानों को मनायेगी भाजपा, ऐसे दूर होगा गुस्सा

Aditya Mishra

यूपी सरकार को 36 लाख का बिल भेजने पर कांग्रेस पर भड़की बसपा सुप्रीमो मायावती

Rani Naqvi