Breaking News featured यूपी

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे LT GIC 2018 भर्ती के चयनित अभ्यर्थी, दी क्रमिक अनशन चेतावनी

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे LT GIC 2018 भर्ती के चयनित अभ्यर्थी, दी क्रमिक अनशन चेतावनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में इन दिनों प्रदर्शन का दौर जारी है। जहां एक ओर पिछले 17 दिनों से SCERT कार्यालय पर 22000 सीटों को 69000 शिक्षक भर्ती में जुड़वाने के लिए कई अभ्यर्थी डटें हुए हैं वहीं दूसरी तरफ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में LT GIC 2018 के चयनित अभ्यर्थी, अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन करने की चेतावनी दे रहे हैं।

दरअसल, बुधवार को LT GIC 2018 के चयनित अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे और ऐलान किया कि जबतक हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान का पोर्टल नहीं खुलता या उन्हें लिखित तौर पर कोई आश्वासन नहीं मिलता तब तक वे निदेशालय परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे रहेंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि आज तो संख्या कम है लेकिन कल यानि गुरुवार को यह संख्या 2000 तक पहुंचेगी और निदेशालय परिसर में सभी अभ्यर्थी क्रमिक अनशन पर बैठ जाएंगे।

एक जुलाई को भी निदेशालय पहुंचा था अभ्यर्थियों का जमावड़ा

बता दें कि बीती एक जुलाई को अभ्यर्थियों का जमावड़ा राजधानी स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंचा था जहां उनकी मुलाकात अपर सचिव आराधना शुक्ला से हुई थी। इस मुलाकात में अभ्यर्थियों को मौखिक आश्वासन दिया गया था 16 या 22 तारीख को विद्यालय पोर्टल खोला जाएगा और इसकी विज्ञप्ति एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी। हालांकि, अभ्यर्थियों के विज्ञप्ति जारी नहीं की गई, इसी वजह से अभ्यर्थी आज यहां पहुंचे हैं और क्रमिक अनशन की चेतावनी दे रहे हैं।

पहले ही दे चुके थे अनशन की चेतावनी

एक जुलाई को ही अभ्यर्थियों ने ऐलान किया था कि अगर लिखित आश्वासन नहीं मिला तो क्रमिक अनशन होगा और जबतक नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक निदेशालय परिसर में प्रदर्शन जारी रहेगा।

क्या है मामला

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि लोक सेवा आयोग उ.प्र. द्वारा सहायक अध्यापक राजकीय विद्यालय LT GIC (2018) की परीक्षा कराई गई थी। 15 विषयों में से 13 के अभ्यर्थियों की नियुक्ति  हो चुकी है, लेकिन हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों को अभी इससे वंचित रखा गया है। चयनित अभ्यर्थियों के मुताबिक, ‘अक्टूबर में परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था, हम पिछले नौ महीने से दर-दर भटक रहे हैं। लखनऊ, प्रयागराज जाकर अधिकारियों से मिलते हैं, लेकिन केवल मौखिक आश्वासन से ही हमें संतुष्ट करने की कवायद की जा रही है।’

Related posts

प्रियंका गांधी के इस मंत्र से यूपी मिशन 2022 फतेह करेगी कांग्रेस

Shailendra Singh

Israel Attack: इजराइल पर रॉकेट हमले को लेकर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- हम निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं

Rahul

क्षेत्रीय विकास को प्रभावी बनाएं, बुनियादी तरक्की का आदर्श प्रस्तुत करें-उच्च शिक्षा मंत्री

mahesh yadav