दुनिया

जानिए कैसी होगी चीन में मुड़ने वाली सीटों की बुलेट ट्रेन

train जानिए कैसी होगी चीन में मुड़ने वाली सीटों की बुलेट ट्रेन

चांगचुन। चीन ने दिन और रात संचालन सेवाओं के मद्देनजर यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए एक ऐसी बुलेट ट्रेन विकसित की है, जिसमें सोने वाली सीटों को मोड़कर बैठने वाला बनाया जा सकता है। ट्रेन के एक निर्माता ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन में स्थित सीआरआरसी चांगचुन रेलवे व्हेकल कॉर्पोरेशन कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि काले और सफेद रंग में निर्मित किए जाने के कारण इस ट्रेन का उपनाम पांडा रखा गया है।

train

मैनेजर ने बताया कि इन ट्रेनों पर 16 डिब्बों के अलावा 13 सीटों या बेडों से लैस हैं। रात में सीटों को फैलाकर बेड बनाया जा सकता है और दिन में आम सीटों की तरह उन पर बैठा जा सकता है।

Related posts

जेलेंस्‍की की चेतावनी, नाटो पहुंचेंगी रूसी मिसाइलें, NO FLY ZONE करें घोषित

Rahul

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शटडाउन खत्म करने के लिए दिया एक प्रस्ताव

Rani Naqvi

भारत-पाक संबंधों की रचनात्मक सुरूआत की खबर का चीन ने किया स्वागत

mahesh yadav