featured यूपी

वाराणसीः गंगा के बढ़ रहे जलस्तर ने बढ़ाई नाविकों की चिंता, प्रशासन अलर्ट

वाराणसीः गंगा के बढ़ रहे जलस्तर ने बढ़ाई नाविकों की चिंता, प्रशासन अलर्ट

वाराणसीः मानसून के दस्तक के बाद प्रदेश के कई जिलों मे बाढ़ का अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी कड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों ने बाढ़ के हालात से निपटने के लिए टीमों को तैनात कर दिया है। वहीं, वाराणसी में नाविकों को घाट किनारे अपने नौका की रिपेयरिंग कर बाढ़ से बचाने का रास्ता तलाश कर रहे हैं।

गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से नाविकों की चिंता बढ़ गई है। आधा सेंटीमीटर प्रतिदिन की रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। नाविक अपनी नौकाओं की रिपेयरिंग में बिजी हैं, ताकि गंगा के रौद्ररुप में आए तो इनकी नौक प्रभावित न हो।

प्रशासन भी तैयार

बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासनिक टीम भी अलर्ट पर है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि राहत कार्य के लिए एनडीआरफ, सीआरपीएफ सहित अन्य सैन्य टुकड़ियों को अलर्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया और वे किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। वहीं, बाढ़ के खतरे को देखते हुए निचले इलाके को खाली कर कहीं और शरण लेने की अपील की गई है।

Related posts

बाल-बाल बचे कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा, हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हुई समस्या

Rahul

उत्तराखंडःअल्मोड़ा वन प्रभाग की कुर्सी को लेकर दो अधिकारी आमने-सामने

mahesh yadav

LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन बढ़ें कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव, देखें नए रेट

Rahul