featured यूपी

लखनऊः वजीरगंज में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबने से एक युवक की मौत

लखनऊः वजीरगंज में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबने से एक युवक की मौत

लखनऊ: बुधवार सुबह वजीरगंज स्थित रिवर बैंक कालोनी में तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस दौरान मलबे के नीच दबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के लिए SDRF टीम को बुलाया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने मलबे के नीचे से मजदूर के शव को बाहर निकाला।

रिवर बैंक कालोनी में सूरज कुंड से सटे बना गोमती सदन काफी जर्जर हालत में था। इस इमारत के अगले हिस्से में जिओ फाइबर कंपनी में काम करने वाले गौरव त्रिवेदी अपने चाचा ज्ञानी त्रिवेदी के साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि गौरव बाहर वाले कमरे और ज्ञानी अंदर वाले कमरे में सोते थे।

सुबह करीब 7 बजे बाहर वाले कमरे की छत अचानक ढह गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम और SDRF की टीम ने कड़ी मश्क्कत कर गौरव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक गौरव की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

बॉलीवुड पर भी फूटा कोरोना का बम, दिग्गज अभिनेता ‘प्रेम चोपड़ा’ और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

Neetu Rajbhar

CBI विवादः हाईकोर्ट का आदेश आलोक वर्मा कर सकते हैं आस्थाना से जुड़ी फाइलों का निरीक्षण

mahesh yadav

सीएम एप ने दिलाई गरीब परिवारों को धुएं से मुक्ति, मिला उज्जवला गैस कनेक्शन

Rani Naqvi