Uncategorized

LIVE VIDEO SESSION के दौरान राहुल गांधी के पीछे बर्फ से ढके माउंट एवरेस्ट की तस्वीर वायरल, जानें क्या है वजह

केंद्र पर राहुल का हमला- वैक्सीन के मामले में राज्यों को BJP-Congress में न बांटे सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लाइव कॉन्फ्रेंस की। जिस दौरान उन्होंने केंद्र के कोविद प्रबंधन पर पार्टी द्वारा ‘श्वेत पत्र’ जारी किया और सरकार से कोरोनावायरस की तीसरी लहर के लिए तैयारी करने का आग्रह किया।

हालांकि, इंटरनेट पर जो कुछ भी वायरल हुआ है, वह राहुल के पीछे दीवार पर लटक रहे नीले आसमान के पीछे बर्फ से ढके माउंट एवरेस्ट की एक फ्रेम की गई तस्वीर है। इस तस्वीर ने कई लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन सीटू महाजन कोहली नाम के एक यूजर ने अंदाजा लगाया और राहुल के भतीजे रीहान राजीव वाड्रा को टैग करते हुए पूछा कि क्या यह फोटो उनके द्वारा क्लिक की गई है? उसने लिखा कि मुझे पीछे दीवार पर लगी ये तस्वीर बहुत पसंद आई है। ये बहुत ही सुंदर है। क्या यह तुम्हारी है?

राहुल के भांजे ने दिया जवाब

वहीं राहुल के भांजे ने इसका जवाब भी दिया। राहुल के 20 साल के भतीजे रीहान राजीव वाड्रा ने फौरन उसे ‘YUP’ कहते हुए जवाब दिया। रीहान से जवाब मिलने के तुरंत बाद कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि तेजस्वी रीहान! तुम मेरे fav फोटोग्राफर पहले से ही हो ♥️ आपकी तस्वीरें मेरे घर को सुंदर बनाने में बहुत मदद कर रही हैं।

p.s. मैं यह भी लेना चाहते हूं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी महिला का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, शुक्रिया। खुशी है कि आपको काम पसंद आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raihan Rajiv Vadra (@raihanrvadra)

आपको बता दें रीहान कथित तौर पर एक फोटोग्राफर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 8.7k से ज्यादा फॉलोअर्स है। वायरल हुई तस्वीर भी उन्होंने एक बार अपने इंस्टाग्राम पेज पर कैप्शन के साथ शेयर की थी, “दुनिया के शीर्ष पर! आकाश से माउंट एवरेस्ट!

Related posts

यूपी विस चुनाव: पहले चरण के 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान शुरु

shipra saxena

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार को, नए मुख्यमंत्रियों के नामों पर चर्चा

Rahul srivastava

आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के उम्मीदवार ने अर्द्धनग्न होकर किया नामांकन

bharatkhabar