Breaking News उत्तराखंड

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चरस की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

POLICE 4 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चरस की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

बागेश्वर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल बागेश्वर और यूपी के बरेली के ग्रामीण इलाकों में चेकिंग अभियान चल रही थी। इस दौरान पुलिस ने कपड़े की दुकान की आड़ में चरस की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि युवक चरस लेकर बाइक पर कपकोट की तरफ आ रहा था। चेकिंग के दौरान युवक को रोका गया तो उसके पास चरस बरामद हुई।

पुलिस चेकिंग अभियान चलाया। कर्मी मोटर मार्ग पर गासू पुल के पास पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आता दिखा। उसे रोककर पूछताछ की गई तो डरने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसकी चेकिग की गई। इस दौरान उसके पास से एक किलो 114 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़ी गई चरस की कीमत एक लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। एसपी ने एसओजी व पुलिस टीम को बधाई देते हुए सम्मानित किया।

फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। और कोर्ट के आदेश पर उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है।

Related posts

सत्र के स्थगित होने के पहले ये मुद्दे आए सामने, जाने क्या है

Rani Naqvi

मुख्य सचिव ने जेनेरिक दवाईं पर दिया जोर, राज्य में संचालित हो रहे 65 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र

Aman Sharma

LIVE: सीएम रावत की पहल पर ‘देवभूमि डायलॉग’ कार्यक्रम शुरू

Rani Naqvi