यूपी

कोरोना से लड़ाई में योग सबसे मजबूत हथियार: वीरेंद्र प्रताप सिंह

कोरोना से लड़ाई में योग सबसे मजबूत हथियार: वीरेंद्र प्रताप सिंह

लखनऊ: सोमवार को सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस के मौके पर अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसी क्रम में काकोरी के शीतला मंदिर प्रांगण, महादेवन मंदिर प्रांगण और नगर पंचायत कार्यालय सहित कई जगह योग शिविर आयोजित किए गए।

महादेवन मंदिर परिसर में भाजपा काकोरी मंडल यूनिट द्वारा आयोजित शिविर में प्रदेश कार्य समिति सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह बतौर मुख्‍य अतिथि मौजूद रहे। इसके बाद उन्‍होंने कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड हातागुलामसफदर के बूथ अध्यक्ष सूरज धीमान व मंडल मंत्री प्रतिभा वर्मा के घर पहुंचकर उनका हालचाल लिया।

वैक्‍सीनेशन सेंटर का दौरा

इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के वैक्‍सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर अधीक्षक डॉ. दीपक भार्गव से जानकारी ली। साथ ही लोगों से बातचीत करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया। उन्‍होंने अधीक्षक से 18 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक के अलग-अलग केंद्र निर्धारित करने को कहा।

काकोरी मंडल प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने मंडल अध्यक्ष रविराज लोधी को निर्देश देते हुए किया कि, वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की हेल्प के लिए भाजपा की ओर से एक हेल्प डेस्क सीएचसी में लगाएं। उन्‍होंने कहा कि, कोरोना के खिलाफ जंग में योग एक मजबूर हथियार साबित हुआ है।

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग महत्‍वपूर्ण

भाजपा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, विभिन्न अध्ययनों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और तनाव घटाने तक में योग की अहम भूमिका पाई गई है। कोविड-19 देखभाल केंद्रों में भी संक्रमण से कमजोर पड़े फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए योग का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, हम इस योग दिवस पर कामना करते हैं कि हर देश, हर समाज और हर व्यक्ति स्वस्थ हो। सब एकसाथ मिलकर एक-दूसरे की ताकत बनें।

इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय मौर्य, मंडल अध्यक्ष रविराज लोधी, उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव, कौशिक राजपूत, महामंत्री विपिन राजपूत, दयाराम, गुड़िया भारतीय, पूर्व चेयरमैन सुशील कुमार लोधी, सभासद शिवहरि द्विवेदी और कमलेश कुमार लोधी सहित आदि अन्‍य लोग मौजूद रहे।

Related posts

शिवपाल यादव का बयान- नेताजी साथ आएं या नहीं फर्क नहीं पडता

Ankit Tripathi

UP में सात सीनियर IPS अधिकारियों का तबादला, यहां देंखें लिस्ट

Rahul

सीएम योगी ने की 11 समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक,  लॉकडाउन-3 के चलते उद्योग-धंधों के लिए दिए निर्देश

Shubham Gupta