Breaking News यूपी

मौत पर भी क्रूरता दिखा रही मोदी सरकार: राहुल गांधी

मौत पर भी क्रूरता दिखा रही मोदी सरकार: राहुल गांधी

लखनऊ: कोरोना के कारण देशभर में भयावह स्थिति बन गई थी, कई लोगों ने अपनी जान गंवाई। लोगों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग भी उठने लगी थी। सरकार ने इसी पर सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखी। जिसमें कहा गया कि 4 लाख मुआवजा नहीं दिया जा सकता।

राहुल गांधी ने बोला हमला

सुप्रीम कोर्ट में सरकारी पक्ष रखे जाने के बाद विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया। राहुल गांधी ने मोर्चा संभालते हुए, इस भाजपा की क्रूरता बताया। अपने ट्वीट में कांग्रेस सांसद ने लिखा कि जीवन की कीमत नहीं आंकी जा सकती है। सरकारी मुआवजा एक छोटी सहायता होती है लेकिन मोदी सरकार यह भी करने के लिए तैयार नहीं है।

पहले झूठ, अब क्रूरता

राहुल गांधी ने सरकारी तंत्र पर कई सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा कि पहले आम लोगों को दवा, इलाज और अन्य जरूरतों के लिए भटकना पड़ा। झूठे आंकड़े भी खूब प्रस्तुत किए गए, अब सरकार अपनी क्रूरता दिखाते हुए मुआवजा न देने की बात कह रही है।

हालांकि कोरोना काल में गरीब और असहाय लोगों के लिए राशन और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। लेकिन मुआवजे के मामले में सरकार पर निशाना साधने का मौका राहुल गांधी को मिल चुका है।

Related posts

नौकरी का एक और बढ़िया अवसर, 2003 पदों पर होगी भर्ती

Aditya Mishra

Aaj Ka Rashifal : इन राशियों में होगा विशेष लाभ

Aditya Gupta

पेट्रोल पंप -एयरलाइन बुकिंग पर 500 के नोट चलाने का आज आखिरी दिन

shipra saxena