featured यूपी

कल दो घंटे के लिए बंद रहेगी SBI की ये सेवाएं, आज ही निपटा लें जरूरी काम

कल दो घंटे के लिए बंद रहेगी SBI की ये सेवाएं, आज ही निपटा लें जरूरी काम

लखनऊः आप भी अगर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी साबित हो सकती है। SBI ने ट्वीटर के जरिए एक अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत 17 जून यानी कल SBI की कुछ खास सेवाएं बंद रहेंगी।

दरअसल, बैंक ग्राहकों के लिए डिजिटल लेन-देन को और भी अधिक सुगम बनाने और ग्राहकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए मेंटनेंस का काम कर रहा है। जिसके चलते कल ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। SBI ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे उनके साथ बने रहें, क्योंकि वह लगातार उनको बेहतर अनुभव देने की कोशिश कर रहा है।

00.00 से 2.30 तक बंद रहेंगी सुविधाएं

बैंक ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए मेंटेनेंस का काम रात के 12 बजे से ढाई बजे के बीच का तय किया है। मेंटेनेंस की वजह से ग्राहक दो घंटे तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो ऐप और यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे। ऐसे में अगर आप इससे जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द निपटा लें।

Related posts

अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी को मुख्यमंत्री कार्यालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Neetu Rajbhar

मनोहर के निधन के बाद कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का प्रस्ताव, बोली बहुमत हुआ ‘खत्म’

bharatkhabar

बुद्धवार को होगा डिजी धन मेले का आगाज

piyush shukla