featured देश

दिल्लीवासियों को कल से मिलेगी और राहत, जानें क्या खुला-क्या बंद

केजरीवाल

राजधानी दिल्ली अब धीरे-धीरे अनलॉक होती जा रही है। पहले फैक्ट्री खोलने की इजाजत दी गई तो दूसरे हफ्ते में मेट्रो और दफ्तरों को छूट दी गई। इन सबके बीच आज सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक्टिविटी शुरू की जा रही है।

‘ऑड-ईवन सिस्टम कल से लागू नहीं’

सीएम ने कहा कि सोमवार से हर दिन मॉल्स और बाजार खुलेंगे, लेकिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक। मार्केट खोलने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम कल से लागू नहीं होगा। साथ ही रेस्टोरेंट को भी 50% कपेसिटी के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। वहीं MCD-NDMC के हर जोन में 1 दिन में सिर्फ एक साप्ताहिक बाजार लगाने की भी मंजूरी दी है। लेकिन शर्तें पहले से कड़ी होंगी, साप्ताहिक बाजार में 50% वेंडर्स को ही आने की इजाजत होगी।

ये सभी अभी रहेंगे बंद

बता दें इसी हफ्ते सैलून भी खुल सकते हैं। कॉलोनियों और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की सभी दुकानों को भी खोलने के आदेश भी जल्द जारी हो सकते हैं। हालांकि पब्लिक प्लेस, मैरिज हॉल, बैंकट हॉल में शादी समारोह पर रोक जारी रहेगी। वहीं स्विमिंग पूल, सिनेमाघर, जिम, खेल, मनोरंजन,थिएटर, पार्क, स्पा ये सब नहीं खुलेंगे।

सरकारी दफ्तर में 100% अधिकारी और बाकी कर्मचारी 50% क्षमता के साथ काम करेंगे। और प्राइवेट दफ्तरों में 50% कपैसिटी के साथ 9 से 5 बजे तक काम करेंगे।

Related posts

NEET और JEE परीक्षा की पूरी तैयारी, छात्र अभी भी चिंतित: NTA

Samar Khan

सेक्स कांड: संदीप कुमार को 3 दिन की पुलिस रिमांड

bharatkhabar

जितिन के बीजेपी ज्वाइन करने पर कांग्रेस का बयान, सत्ता का सुख सदैव नहीं मिलता, कांग्रेस ने ही उन्हें पहचान दिलाई…

Shailendra Singh