Breaking News featured देश

NEET और JEE परीक्षा की पूरी तैयारी, छात्र अभी भी चिंतित: NTA

NEET

NEET और JEE परीक्षा पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अब इस विवाद में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल एक साथ आ गए है। जो मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ छात्र एग्जाम टलवाने के लिए आज से देशव्यापी धरने पर बैठने वाले हैं। NEET और JEE 2020 की परीक्षा को लेकर NTA का कहना है कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस दौरान सुरक्षा और सावधानी तथा एहतियात के साथ परीक्षा करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन छात्र कोरोना काल में परीक्षा को लेकर काफी चिंतित है। बता दें जेईई की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होनी है और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी।

कोरोना काल में परीक्षा से छात्रों की बढ़ी चिंता

कोरोना काल में नीट और जेईई परीक्षा का छात्र विरोध भी कर रहे है। छात्रों ने इसके लिए एक बड़ा आंदोलन करने की बात कही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दो दिन तक इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग भी ट्रेंड करती रही। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल भी अब परीक्षा रोकने के लिए अड़ गए हैं।

तेलंगाना और ओडिशा जैसे राज्यों में छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पद सकता है। बता दें कि तेलंगाना में पिछले कुछ समय से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई जिलों का संपर्क टूट गया हैं। असम और बिहार में भी यही स्थिति नजर आ रही है। इन दोनों राज्यों में बाढ़ के कारण स्थिति नाजुक बानी हुई है। ओडिशा में केवल 7 शहरों में ही परीक्षा केंद्र बनाये गए है। इस स्थिति में वहां बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे।

छात्र एडमिट कार्ड कर चुके है डाउनलोड

जेईई मेंस के बाद एनटीए ने बुधवार को नीट परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी किए। कल रात 8 बजे तक कुल 15.3 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा चुके हैं, जिसमें 7.9 लाख एडमिट कार्ड नीट परीक्षा के है। बता दें कि 9.5 लाख छात्र जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होंगे जबकि नीट के लिए करीब 15 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

सुरक्षा का ख्याल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

NTA के महानिदेशक विनीत जोशी का कहना है कि एक समय में रिजस्ट्रेशन डेस्क पर अधिकतम 15 अभ्यर्थी होंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से बाहर आने की पूरी प्रक्रिया सुरक्षा मानकों पर होगी।

जोशी ने कहा है कि हमने परीक्षा से पहले और बाद में भीड़ प्रबंधन का पूरा इंतजाम किया हैं। छात्रों के लिए हमने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का अलग-अलग समय निर्धारित किया हैं। एक केंद्र पर 150 छात्र होंगे। हमने उन्हें समूहों में बांट दिया और उन्हें परीक्षा केंद्र पर 30-40 मिनट के अंतराल पर रिपोर्टिंग करनी हैं। एंट्री गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखेंगे। एंट्री गेट के करीब वाहन पार्क नहीं करने दिया जाएगा। हमने इसके लिए लोकल अधिकारियों को भी लिखा है ताकि स्थानीय पुलिस हमारी मदद कर सके। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों को अलग-अलग होकर बाहर जाने की इजाजत होगी ताकि छात्रों को भीड़ से बचाया जा सके।

जोशी ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कमरों की संख्या बढ़ाई गई है। नीट परीक्षा के लिए एक कमरे में 12 छात्र होंगे। इसके अलावा जेईई मेंस की परीक्षा कंप्यूटर से होती है इसलिए छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और पहली शिफ्ट में प्रयोग किए जाने वाले कंप्यूटर को दूसरी शिफ्ट में प्रयोग में नहीं लाया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों की भी बढ़ाई संख्या

नीट परीक्षा देश के 155 शहरों के 3,846 केंद्रों पर होगी और जेईई मेंस की परीक्षा देश के 234 शहरों के 615 केंद्रों पर12 सत्रों की जाएगी।

Related posts

National Herald Case: आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीसरे दौर की पूछताछ करेगा ईडी, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

Rahul

उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मिले अरविंद केजरीवाल

Breaking News

22 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul