featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: इको पर्यटन जोन को विकसित करने की कवायद में जुटा वन विभाग

van vibhag अल्मोड़ा: इको पर्यटन जोन को विकसित करने की कवायद में जुटा वन विभाग

Nirmal Almora अल्मोड़ा: इको पर्यटन जोन को विकसित करने की कवायद में जुटा वन विभागनिर्मल उप्रेती, संवाददाता, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा वन विभाग अब इको पर्यटन जोन को विकसित करने कवायद में जुट गया है। इसी क्रम में अल्मोड़ा के शीतला खेत के स्याही देवी वन क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए वर्ड वॉचिंग, नेचुरल ट्रेल को बढावा देने के उद्देश्य से कार्य योजना बनाई जा रही है।

‘16 किमी पैदल रुट का सर्वे शुरू होगा’

इन सबके साथ ही अल्मोड़ा वन विभाग कार्यालय से शीतल खेत को जोड़ने के 16 किमी पैदल रुट का सर्वे शुरू करेगा। इन रूटों के पर्यटन की सम्भावनाओं को विकसित करेगा, जिससे ग्रामीण पर्यटन रोजगार सर्किट बन सके।

‘ये विवेकानंद का आध्यात्मिक स्थल रहा है’

अल्मोड़ा वन प्रभाग अधिकारी महातिम यादव ने बताया कि शीतला खेत स्याही देवी रिजर्व वन क्षेत्र यहां पारम्परिक वन संपदा से लवरेज हैं। ये स्थान धार्मिक-नैसर्गिक सौंदर्य के साथ स्वामी विवेकानंद का आध्यात्मिक स्थल रहा है।

‘इस जगह इको पर्यटन ज़ोन बनाएंगे’

उन्होने आगे कहा कि इस स्थल को इको हब के रुप विकसित करने के लिए प्रयास जारी है। और साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से इस जगह इको पर्यटन ज़ोन बनाया जाएगा, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

Related posts

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केजेरीवाल पर कसा तंज, बताया “अजीब व्यक्ति”

Breaking News

कावेरी से जल छोड़ने के विरोध में कर्नाटक बंद, विरोध प्रदर्शन

bharatkhabar

भोपाल ट्रेन धमाके में ISIS के आतंकियों ने किया पाइप बम का इस्तेमाल

Rahul srivastava