featured देश

भारत में कोरोना की मौतों के टूटे सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

भारत में कोरोना की मौतों के टूटे सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

भारत में लगातार कोरोना संक्रमण के दर में कमीं आ रही है। देश और राज्यों में कोरोना कर्फ्यू से छूट भी दी जा रही है। लेकिन बुधवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या देख कर हड़कंप मच गया। कोरोना से 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले 6138 दर्ज किए गए।

बिहार में अचानक बढ़ी मौतें…

मौतों के आकड़े में कंफ्यूजन बिहार के आकड़ों की वजह से हुई है। बिहार में सात जून को मौतों का आकड़ा 5458 बताया गया था जो बाद में 9429 हो गया। प्रशासन की तरफ से राज्य में कल हुई कुल मौतों का आकड़ा 3951 बताया गया है।

बिहार में मौतों की दर में 72 प्रतिशत का इजाफा

स्वास्थ्य विभाग ने बताया यह मौते आइसोलेशन के दौरान हुई है और अस्पताल जाते समय भी कई लोगों की मौत हुई है। मौतों के इस आकड़े से बिहार में 72 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

देश में पिछले 24 घंटे में 1.48951 लोग कोरोना से ठीक हुए। देश में कोरोना का संक्रमण 15 राज्यों में सबसे ज्यादा है। इन 15 राज्यों में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत के पास है।

पिछले 24 घंटे और देश में कोरोना का अपडेट
  • 24 घंटे देश में कोरोना नए मामले 93828
  • 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए मरीज 1.48 लाख
  • 24 घंटे में कोरोना से कुल मौतें 6138
  • देश में कुल कोरोना से संक्रमित लोग 2.91 करोड़
  • देश में कोरोना से ठीक हुए लोग 2.46 लाख
  • देश में कोरोना से हुई मौतें 3.59 लाख
  • देश में कोरोना के एक्टिव केस 11.65 लाख
12 राज्यों में अभी भी है खतरा

12 राज्यों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी भी लॉकडाउन से राहत नहीं दी गई है। पश्चिम बंगाल, मिजोरम,तेलंगाना, कर्नाटक,छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, गोवा,पुड्डुचेरी और हिमाचल प्रदेश में अभी भी सख्ती जारी है। अन्य 20 राज्यों में अभी आशिंत लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है।

कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ

स्वास्थय विभाग के ताजा आकड़े बता रहे है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना से हुई कल की मौतों के आकड़े डराने वाले है।

Related posts

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने जताई मीरा कुमार की जीत की उम्मीद

Rani Naqvi

जय शाह पर कोई मामला बनता है तो जांच होनी चाहिए- दत्तात्रेय होसबोले

Pradeep sharma

बैकफुट पर भाजपा, महात्मा गांधी मेरे लिए पूज्यनीय, मैं जनता से माफी मांगती हूं: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

bharatkhabar