देश

बुलेट ट्रेन की ड्राइविंग सीट पर पीएम मोदी

Bullet Train Modi बुलेट ट्रेन की ड्राइविंग सीट पर पीएम मोदी

टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ टोक्यो से शिंकनसेन बुलेट ट्रेन में सवार होकर कोबे के लिए रवाना हुए। मोदी द्विपक्षीय वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान में हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “भारत, जापान के बीच संबंधों में गति आई है। प्रधानमंत्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे शिंकानसेन बुलेट ट्रेन में सवार होने के लिए टोक्यो स्टेशन पहुंचे।”

स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में दोनों नेताओं की बुलेट ट्रेन के भीतर की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, “अद्भुत रेल यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच अद्भुत मित्रता। प्रधानमंत्री मोदी और आबे कोबे में शिनकानसेन बुलेट ट्रेन में।”

मोदी और आबे बुलेट ट्रेन के जरिए कोबे का दौरा करेंगे। मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेलवे में भी समान प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा। आज तीन दिवसीय द्विपक्षीय वार्षिक शिखर सम्मेलन का आखिरी दिन है। मोदी का पिछले दो वर्षो में जापान का यह दूसरा दौरा है।

Related posts

नाराज शिक्षामित्र स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर इस्लाम कुबूलेंगे

Rani Naqvi

केन्द्रीय बजट में कॉरपोरेट ऋण बाजार को विस्तार देने के उपायों का प्रस्ताव दिया गया है

bharatkhabar

देशभर के 1418 रेलवे स्‍टेशनों पर लगे हैं 3513 वाटर कूलर

Srishti vishwakarma