featured यूपी

लॉकडाउन से वाहन कारोबारियों के करोड़ों डूबे, इतने दिनों से नहीं हुई बिक्री

लॉकडाउन से वाहन कारोबारियों के करोड़ों डूबे, इतने दिनों से नहीं हुई बिक्री

लखनऊ: शहर में हमेशा गुलजार रहने वाली कार और बाइक के शोरूम इस समय घाटे में है। वाहन कारोबारियों का करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। अभी अप्रैल के आखिर के हफ्ते में लगबग 20 करोड़ का नुकसान हुआ है। एक महीने में लगभग 40 करोड़ का कारोबार होता था लेकिन इस बार लॉकडाउन ने बड़ी क्षति पहुंचाई है।

वाहन कारोबियों के करोड़ों रुपए फंसे

लॉकडाउन लगने के बाद वाहन कारोबार में जोरदार गिरावट आई है। कारोबारियों को इस बार काफी मुनाफे की उम्मीद थी लेकिन कोरोना की दूसरी वेब ने मुनाफे की जगह घाटा करवाया है।

इस समय 30-40 लाख से ज्यादा के वाहन शोरूम में ही रखे है। जिले में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के कुल शोरूम 96 है। इनकी एक महीने की आमदनी लगभग 40 करोड़ के आसपास रहती थी।

आने वाली सहालग से उम्मीदें

शहर के वाहन कारोबारियों को उम्मीद है कि जल्द ही लॉकडाउन खत्म हो तो अभी सहालग के टाइम तक थोड़ी बहुत बचत की जा सकती है। अभी व्यापारियों का काफी पैसा फंसा हुआ है।

Related posts

UP News: आगरा में भीषण सड़क हादसा, टैंकर में घुसी रोडवेज बस, दो सवारियों की मौत

Rahul

बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी: PM मोदी ने आकाश से जुड़े मामले पर कहा

bharatkhabar

महाराष्ट्र के पालघर में प्रेमिका की हत्या के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

Nitin Gupta