featured दुनिया

Covid Vaccine: जरूरतमंदों की मदद करेगा अमेरिका, 8 करोड़ वैक्सीन बांटने का बना रहा प्लान

JOE BIDENeN2ae4wCbtm e1615539110210 Covid Vaccine: जरूरतमंदों की मदद करेगा अमेरिका, 8 करोड़ वैक्सीन बांटने का बना रहा प्लान

Covid Vaccine: दुनिया का सबसे ताकतवार और सुपर पावर कहा जाने वाला अमेरिका कोरोना महामारी को देखते हुए जरूरतमंदों की मदद करने जा रहा है। अमेरिका जरूरतमंद देशों को 8 करोड़ वैक्सीन डोज बांटने के योजना बना रहा है। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप झेल रहे भारत और ब्राजील जैसे बड़े देशों को अमेरिका से मदद मिलने की संभावना है। इन दिनों भारत टीके कमी से जूझ रहा है।

दो हफ्ते के अंदर करेंगे घोषणा- अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका अगले दो हफ्तों में घोषणा करेगा कि वह वैश्विक स्तर पर कोरोना की 8 करोड़ वैक्सीन की खुराक कैसे बेचेगा और वितरित करेगा। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का प्रशासन टीकाकरण के वितरण पर ध्यान केंद्रित करेगा। अगले दो हफ्तों के भीतर हम उस प्रक्रिया की घोषणा करेंगे, जिसके द्वारा हम उन टीकों को वितरित और बेचेंगे।

पहले 6 करोड़ डोनेट करने का था प्लान

इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अमेरिका जून में फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की 2 करोड़ वैक्सीन डोज डोनेट करेगा। इसके पहले भी अमेरिका ने दुनिया के जरूरतमंद देशों को वैक्सीन की 6 करोड़ डोज डोनेट करने का वादा किया था।

आपको बता दें कि अमेरिका की ओर से ये एलान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमेरिका यात्रा के तुरंत बाद किया गया है। 29 मई को एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी। बैठक में कोरोना वायरस महामारी और कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति को बढ़ाने पर भी बातचीत हुई थी।

Related posts

जम्मू-कश्मीर: अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगी सीटें, परिसीमन के बाद बढ़ेंगी 7 सीटें

pratiyush chaubey

INDvsSL: भारत के साथ सीरीज खेलने में श्रीलंका का नहीं कोई नुकसान, होगी करोड़ों की कमाई

Aditya Mishra

FIR Against Digvijaya Singh: इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला

Rahul