देश Breaking News

पीएम मोदी से मिले जापान के मंत्री, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Modi Fumio पीएम मोदी से मिले जापान के मंत्री, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

टोक्यो। जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा और अर्थव्यवस्था, व्यापार और निवेश मंत्री सेको हिरोशिगे ने वार्षिक भारत-जापान द्विपक्षीय सम्मेलन से पहले शुक्रवार को टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा कर ट्वीट किया, “शाम की द्विपक्षीय बैठक की तैयारियां। जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।”

modi-fumio

स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “शाम की बैठक से पहले अंतिम मुलाकात। अर्थव्यवस्था, व्यापार और निवेश मंत्री सेको हिरोशिगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।”

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी ने भी मोदी से मुलाकात की। मोदी गुरुवार को जापान पहुंचे। वह शुक्रवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ वार्षिक द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इससे पहले मोदी ने जापान के सम्राट अकिहितो से मुलाकात की।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “हिज हाइनेस सम्राट अकिहितो से मुलाकात और भारत-जापान संबंधों पर चर्चा गौरव की बात है।”

प्रधानमंत्री ने ‘भारत-जापान बिजनेस लीडर्स’ मंच की एक बैठक में भी हिस्सा लिया और भारतीय उद्योग (सीआईआई) परिसंघ और कीडानरेन यानी जापानी व्यापार संघ के एक व्यापारिक भोज को संबोधित भी किया। यह दो वर्षों में मोदी की दूसरी जापान यात्रा है।

Related posts

बिहार: यहीं से शुरू हुई थी ‘होलिका’ जलाने की परंपरा, नरसिंह भगवान निकले थे खंभा फाड़कर

Aditya Mishra

उम्मीदवारों को अपना आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक करना होगा

mahesh yadav

आप विधायक दिनेश मोहनिया को जमानत

bharatkhabar