Breaking News featured यूपी

अलीगढ़ मामले में सीएम योगी का कड़ा आदेश, आबकारी विभाग के ये अधिकारी निलंबित

अलीगढ़ मामले में सीएम योगी का कड़ा आदेश, आबकारी विभाग के ये अधिकारी निलंबित

अलीगढः जिले में जहरीली शराब पीने के मामले में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिले के सभी ठेकों को बंद करने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमार कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन रवि शंकर पाठक एवं उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ मंडल ओपी सिंह को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

वहीं, अब तक जहरीली शराब कांड में सात अधिकारियों के खिलाफ कोठर कार्रवाई की गई है। वहीं, लखनऊ मंडल के संयुक्त आबकारी आयुक्त धीरज सिंह और उप आबकारी आयुक्त आगरा मंडल के विजय मिश्र को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए किए निर्देशों के बाद आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने बड़ी कार्रवाई की है।

Related posts

पंजाब: भगवंत मान की ताजपोशी आज, केजरीवाल-सिसोदिया समेत AAP के बड़े नेता होंगे शामिल

Neetu Rajbhar

CM आवास के पास धंस गई सड़क, खुल गई व्यवस्थाओं की पोल

Aditya Mishra