Breaking News यूपी

CM आवास के पास धंस गई सड़क, खुल गई व्यवस्थाओं की पोल

CM आवास के पास धंस गई सड़क, खुल गई व्यवस्थाओं की पोल

लखनऊ: बरसात के साथ प्रशासन की पोल खुलने भी शुरू हो गई है। इस बार मामला थोड़ा वीआईपी इलाके का होने के कारण चर्चा का विषय बन गया। दरअसल CM आवास के पास कुछ दूरी पर सड़क धंस गई, खबर सामने आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया।

फंस गया नगर निगम का टैंकर

नगर निगम का सीवर टैंकर सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान पार्क रोड पर सड़क धंस गई। टैंकर इसी में फंस गया। इसके बाद तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह वीवीआइपी क्षेत्र राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके से लगा हुआ है। यहीं पर मुख्यमंत्री आवास है और अन्य वीआईपी लोगों का ऑफिस और आवास हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में सड़क की मजबूती की यह हालत कई सवाल खड़े करती है।

नगर निगम का सीवर टैंकर इसकी चपेट में आ गया। पिछले दोनों टायर सड़क के अंदर समा गए और अगला हिस्सा उठ गया। देखने वालों के लिए यह एक अच्छा दृश्य था, वहीं विपक्ष को सवाल उठाने का भी मुद्दा मिल गया। आपको बता दें कि इसी रास्ते से मंत्रियों की फ्लीट भी निकलती रहती है। यही सड़क सीवर टैंक के वजन को नहीं सह सकी और धंस गई।

Related posts

 पुलिस का मुखबिर तंत्र फ़ेल, तीसरी आंखे के भरोसे राजधानी पुलिस

Aditya Mishra

शिवसेना-भाजपा मिलकर लड़ेंगे चुनाव, दुबारा से मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता रहे फडणवीस

Trinath Mishra

मूक-बधिर बच्चों की बस को रोक शराबियों ने किया उत्पात

piyush shukla