दुनिया

तिब्बत में दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग-सड़क बनी

ibbet तिब्बत में दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग-सड़क बनी

चेंग्दू, 10 नवंबर। सिचुआन-तिब्बत राजमार्ग पर गुरुवार को निर्माणकर्ताओं ने दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग-सड़क बनाने का काम पूरा कर लिया।

ibbet

यह सुरंग-सड़क चोला पर्वत के मुख्य शिखर से होकर गुजरती है जो समुद्र तल से 6,168 मीटर ऊपर है। इससे सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंग्दू से तिब्बत के नागकू पहुंचने में दो घंटा कम समय लगेगा और राजमार्ग से संबंधित खतरों से भी रूबरू नहीं होना पड़ेगा।

हर दिशा में दो रास्तों से होकर जाने वाली सुरंग-सड़क का निर्माण वर्ष 2012 से चल रहा था। वर्ष 2017 में इस पर यातायात शुरू हो जाएगा।

इसकी निर्माण लागत 1.15 अरब युआन (17 करोड़ अमेरिकी डॉलर) है। सात किलोमाटर लंबी इस सुरंग से होकर गुजरने में सिर्फ 10 मिनट लगता है।

Related posts

चीन ने फिर की एडवाइजरी जारी, ‘भारत में सावधानी से रहें’

Pradeep sharma

अलास्का एयरलाइन्स, एक शख़्स अपनी ही सीट पर टॉयलेट करने के आरोप में दोषी, जेल और लगा भारी जुर्माना

Aman Sharma

मिल गई कोरोना वैक्सीन! अमेरिका ने इस दवाई को दी पूरी तरह मंजूरी

Hemant Jaiman