यूपी

नये नोट पाने के लिए बैंकों में मारा-मारी

Meerut bank नये नोट पाने के लिए बैंकों में मारा-मारी

मेरठ। राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर लगाये गये प्रतिबंध के बाद 9 नवबंर को पूरे दिन रही अफरा-तफरी और चले अफवाहों के दौर के साथ 500 और 1000 के नोटों के तमाम व्ययंग देखने को मिले। इसी क्रम में आज सुबह बैंक खुलते ही 2000 और 500 का नया नोट पहले पाने और पुराने नोट जमा कराने की जो होड़ सी लगी दिखाई दी।

meerut-bank

सुबह 8 बजें से ही विभिन्न बैकों के बाहर लगी लंबी लाईन दिखाई दी, जिसे नोट मिला वो ऐसे खुश खुश था जैसे उसने कोई बड़ी लड़ाई या किला फतेह कर लिया हो और जिनका नम्बर नही आया था वो अपनी बारी के इंतजार में उतावले हुए पड़े थे तो कई बैंकों के बाहर आपस में और गार्डों से धक्का मुक्की की भी खबर मिली।

थाना सदर बाजार के क्षेत्र वेस्टन रोड पर स्थित दिवान स्कूल में खुले पंजाब सिंध बैक के गार्ड से कुछ लोगों ने धक्का मुक्की की जिसमें उसका चश्मा टूटने की खबर थी। बताते चलें की नये नोट पाने के लिए लगी लाईन में गरीबों के साथ बड़े-बड़े लोग और महिला व पुरूष, बच्चे भी लाईन में लगे दिखायी दिये।

rahul-gaupta

 

(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

यूपी की कमान नेताजी संभाले और मुझे पार्टी चलाने की छूट दें- शिवपाल

piyush shukla

मतगणना से पहले सपा नेता आजम खान ने दिया बड़ा बय़ान

kumari ashu

UP Election 2022: BSP ने पहले चरण के प्रत्याशियों के लिए जारी की लिस्ट

Rahul