featured राजस्थान

कोरोना निगेटिव होते ही काम पर लौटे डीएम, जवाहिर चिकित्सालय का किया निरीक्षण

dmm कोरोना निगेटिव होते ही काम पर लौटे डीएम, जवाहिर चिकित्सालय का किया निरीक्षण

नरेश सोनी, संवाददाता, जैसलमेर

जैसलमेर के जिला कलेक्टर आशीष मोदी कोरोना से जंग जीतकर वापिस काम पर लौट आए हैं। बता दें कि दो हफ्ते पहले आशीष मोदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था। हालांकि उस दौरान भी वो कोरोना प्रबंधन पर पूरी नजर रखे हुए थे और लगातार अधिकारियों से संपर्क में थे।

ठीक होते ही काम पर लौटे जिला कलेक्टर

कोरोना निगेटिव होते ही आशीष मोदी ने जवाहिर चिकित्सालय का भ्रमण किया। और कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कोविड पॉजिटिव मरीजों से उनका हालचाल जाना और इलाज के बारे में पूरी जानकारी ली।

dmmmm कोरोना निगेटिव होते ही काम पर लौटे डीएम, जवाहिर चिकित्सालय का किया निरीक्षण

मरीजों की सही से हो देखभाल- डीएम

वहीं चिकित्साधिकारियों को वॉर्ड में शुगर जांच के लिए ग्लूकोमीटर, सांस की जांच के लिए ऑक्सीमीटर, और हर समय वार्ड में उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। साथ ही शुगर मरीजों की दिन में 3 से 4 बार शुगर जांच करने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्साधिकारी को डी-डाईमर मशीन जल्द खरीदने को कहा। साथ ही कोविड मरीज की सभी जांचे चिकित्सालय में ही हो उसे जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़े ऐसे निर्देश भी दिए।

इसके बाद जिला कलक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया। और ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी ली।

Related posts

Rahul Gandhi Visit Wayanad: संसद सदस्यता खत्म होने के बाद पहली बार 11 अप्रैल को वायनाड जाएंगे राहुल गांधी

Rahul

वैक्सीनेश अभियान के शुभारम्भ के साथ प्रधानमंत्री ने बताई ये बातें, यहां क्लिक कर जानें क्या बोले पीएम मोदी

Aman Sharma

हथियारबंद अपराधियों ने चलाई व्यवसायी पर अंधाधुंध गोलियां, युवक की मौके पर हुई मौंत

Ankit Tripathi