दुनिया

पहली बार सीनेट के लिए निर्वाचित हुईं भारतीय मूल की अमेरिकन

Kamla heris पहली बार सीनेट के लिए निर्वाचित हुईं भारतीय मूल की अमेरिकन

न्यूयॉर्क| कमला हेरिस ने मंगलवार को अमेरिकी सीनेट के लिए चुनी जाने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी बनकर इतिहास रच दिया है। हेरिस कैलिफोर्निया में अपनी प्रतिद्वंदी डेमोकेट्र लोरटा संचेज को हराकर कांग्रेस के लिए निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला भी बन गई हैं।

kamla-heris

ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ऑरिजिन के अध्यक्ष थॉमस अब्राहम ने आईएएनएस को बताया, “कमल हैरिस का जीतना भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए एक और उपलब्धि है। इससे अमेरिका और भारत को व्यापार, निवेश, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सैन्य सहयोग और आतंकवाद से लड़ाई में वैश्विक साझेदार के रूप में करीब आने में मदद मिलेगी। मूल रूप से चेन्नई की हैरिस (52) पेशे से वकील हैं और दो बार 2010 और 2014 में एटार्नी जनरल चुनी जा चुकी हैं।

 

Related posts

मारा गया आईएस का सबसे खूंखार आतंकवादी अदनानी

bharatkhabar

पाकिस्तानःतहरीक-ए इंसाफ के चीफ इमरान ने 22वें पाक प्रधानमंत्री की शपथ ली

mahesh yadav

हार के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए योजना बना रहा व्हाइट हाउस: अधिकारी

Samar Khan