featured देश

महाराष्ट्र: नासिक अस्पताल का ऑक्सीजन टैंक लीक, 22 मरीजों ने तोड़ा दम

nasik महाराष्ट्र: नासिक अस्पताल का ऑक्सीजन टैंक लीक, 22 मरीजों ने तोड़ा दम

एक तरफ लोग कोरोना से परेशान हैं, लगातार मरीजों की संख्या रफ्तार के साथ बढ़ रही है। और ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है।

वहीं दूसरी ओर नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। जिसके बाद देश में एक शोक की लहर है।

पीएम ने व्यक्त किया शोक

हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक रिसाव की वजह से हादसा दिल दहला देने वाला है। उससे होने वाले जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।

परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही कहा गया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूं।

इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।

Related posts

SC का दिल्ली सरकार को आदेश, कहा ये राजनीति करने का समय नहीं

pratiyush chaubey

काबुल: एयरपोर्ट पर फायरिंग के बाद भगदड़, अमेरिका ने अपने हाथ में ली सुरक्षा, अफगान राष्ट्रपति ने छोड़ा देश

Rahul

चीनी सरकारी मीडिया ने फिर दी धमकी कहा कश्मीर में घुस सकती है चीनी सेना

piyush shukla