featured यूपी

Corona Impact: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी बोर्डों की परीक्षाएं स्‍थगित  

Corona Impact: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी बोर्डों की परीक्षाएं स्‍थगित  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर काबू पाने के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सरकार ने और बड़ा फैसला लिया है।

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए योगी सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने प्रदेश में सभी बोर्डों (ICSE, CBSE, UP Board, संस्‍कृत और मदरसा बोर्ड) की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित कर दी हैं। इसके लिए एसीएस (ACS) माध्यमिक शिक्षा द्वारा जिलों को निर्देश भेजे गए हैं।

 

baord exam 2021 Corona Impact: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी बोर्डों की परीक्षाएं स्‍थगित  

 

जून के पहले सप्‍ताह में तय होगी नई तारीख

गौरतलब है कि CISCE बोर्ड की ICSE (हाई स्कूल) और ISC (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से होनी थीं। मगर, अब परीक्षाएं स्‍थगित कर दी गई हैं और जून के पहले सप्ताह में ISC बोर्ड की परीक्षा की तारीख तय की जाएंगी।

वहीं, ICSE बोर्ड के लिए दो ऑप्शन रखे गए हैं। इसके तहत ICSE बोर्ड के विद्यार्थी या तो ISC बोर्ड के साथ बाद ऑफलाइन परीक्षा में दे सकते हैं या फिर CISCE अपने नियमों के अनुसार विद्यार्थियों को अंक देंगे और प्रोमोट करेंगे।

up board exam 2021 Corona Impact: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी बोर्डों की परीक्षाएं स्‍थगित  

Related posts

लखनऊः अब घर बैठे करें संस्कृत स्पीकिंग कोर्स, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Shailendra Singh

अपनी गिरफ्तारी की खबरों पर सुसैन खान के दी सफाई, कही ये बात

Shagun Kochhar

हाफिज सईद के जमात-उद-दावा को बैन करने के लिए कानून बनाए पाक-अमेरिका

mahesh yadav