राजस्थान

सुषमा का तोहफा, आखिरकार राजस्थान आई पाकिस्तानी दुल्हन प्रिया

pakistani सुषमा का तोहफा, आखिरकार राजस्थान आई पाकिस्तानी दुल्हन प्रिया

राजस्थान। काफी अटकलों के बाद आखिरकार जोधपुर के नरेश तेवानी और पाकिस्तान के करांची की प्रिया बच्चानी की मंगलवार को शादी रचाने जा रहे हैं।। नरेश और प्रिया की तीन साल पहले एंगेजमेंट हुई थी और 7 नवंबर को उनकी शादी होने वाली थी लेकिन भारत पाक के रिश्तों की खटास की वजह से प्रिया के परिवार को वीजा मिलने में देरी हो रही थी। जिससे शादी तय समय पर न हो पाने की समस्या आने के बाद नरेश ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्विटर पर गुहार लाई थी।

pakistani

सुषमा के दखल के बाद ही दुल्हन प्रिया और उसके परिवार को शादी में शामिल होने के लिए वीजा मिलने में सफलता मिला। सुषमा की इस मदद को दोनों परिवार उनकी ओर से ‘शादी का तोहफा’ मान रहे हैं। नरेश ने सुषमा स्वराज को धन्यवाद करते हुए कहा कि , ‘हम विदेश मंत्री के इस रिस्पॉन्स के लिए उनके शुक्रगुजार हैं। परिवार के सभी 35 सदस्यों को जोधपुर आने के लिए वीजा मिल गया है।

Related posts

राजस्थान में फिर तेज हुई सियासत, सीएम अशोक गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह पर लगाया सरकार गिराने का आरोप

Trinath Mishra

राजस्थान में पहली बार एमबीबीएस महिला बनी सरपंच

mohini kushwaha

बीजेपी विधायक ने कहा, ‘कोटा में नहीं उतरने देंगे पीएम का प्लेन’

Rahul srivastava