featured यूपी

ई रिक्शा चालकों को भी लेनी होगी ट्रेनिंग, 1 अप्रैल से शुरू आवेदन

ई रिक्शा चालकों को भी लेनी होगी ट्रेनिंग, 1 अप्रैल से शुरू आवेदन

लखनऊ: यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए ई रिक्शा चालकों को ट्रेनिंग देने की योजना बनाई जा रही है। परिवहन विभाग के माध्यम से 10 दिन की ट्रेनिंग सभी चालकों को उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

एक अप्रैल से शुरू हो गया आवेदन

ट्रेनिंग लेने के लिए सभी ई रिक्शा मालिकों को आवेदन करना होगा। इसके बाद 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण सड़क पर उतरने से पहले सभी के लिए जरूरी होगा। बिना इसके गाड़ी लेकर सड़क पर नहीं चल सकेंगे। ट्रेनिंग की पूरी तैयारी परिवहन विभाग द्वारा की जा रही है।

अभी तक ई रिक्शा को चलाने के लिए कोई विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं होता था, सड़क यातायात में इन चालकों की भागीदारी भी काफी महत्वपूर्ण है। इसीलिए परिवहन विभाग ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए 10 दिन का कार्यक्रम तैयार किया है। इसके साथ ही चार्जिंग, पार्किंग और अन्य सुविधाओं को भी बेहतर करने की योजना बनाई जा रही है। सड़क पर लगने वाले जाम में इन लोकल गाड़ियों का भी बड़ा योगदान होता है, जिसे सुधारने पर लगातार जोर दिया जा रहा है।

Related posts

बुक्कल के बाद सपा को एक और झटका, आजम की करीबी बीजेपी में शामिल

Rani Naqvi

लालू यादव की नई बहू की पहली बार दिखी झलक

mohini kushwaha

शिवसेना ने बांधे बीजेपी की तारीफ के पुल, ‘जितनी तारीफ करो उतनी कम’

Pradeep sharma