बिज़नेस

देश का विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 367 अरब डॉलर हुआ

rupes देश का विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 367 अरब डॉलर हुआ

मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 28 अक्टूबर को 1.66 करोड़ डॉलर बढ़कर 367.15 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 28 अक्टूबर को विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 367.15 अरब डॉलर हो गया, जबकि 21 अक्टूबर को यह 367.14 अरब डॉलर था।

rupes_RUPE

विदेशी पूंजी भंडार में सर्वाधिक योगदान देने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां समीक्षाधीन सप्ताह में 21.6 अरब डॉलर बढ़कर 341.94 अरब डॉलर रहीं।

विदेशी पूंजी भंडार में अमेरिकी डॉलर के अलावा 20-30 प्रतिशत अन्य प्रमुख वैश्विक मुद्राएं, प्रतिभूति एवं बांड्स होते हैं। देश का स्वर्ण भंडार हालांकि 21.40 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।

इसके साथ ही विशेष निकासी अधिकार 19 लाख डॉलर घटकर 1.46 अरब डॉलर हो गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद भंडार 31 लाख डॉलर गिरकर 2.34 अरब डॉलर रहा।

Related posts

जानिए क्यों जरूरी है ग्रीन पिन, SBI ग्राहक ऐसे आसान स्टेप्स में करें पिन जनरेट

Trinath Mishra

फेसबुक ने आईआईटी के दो छात्रों को 1.42 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दिया, तीन को गूगल ने दी 1-1 करोड़ सैलरी

Rani Naqvi

वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील का विरोध कर रहे व्यापारियों ने दी आने वाले हफ्तों में देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी

Rani Naqvi