Breaking News यूपी हेल्थ

राहत:लोकबंधु बना कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल

Untitled 37 राहत:लोकबंधु बना कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल
लखनऊ। राजधानी के लोकबंधु अस्पताल ने  कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल के रूप से अपना संचालन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इस बार अस्पताल में कोविड के मरीजों के लिए ट्रायज सहित अन्य कई व्यवस्थाएं की गई है। ताकि मरीजों को भर्ती करने में ज्यादा समस्या न हो।
ओपीडी का नही होगा संचालन,100 बेड की होगी सुविधा
रायबरेली रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में  कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लेवल-2 अस्पताल के रूप में संचालन कर रहा है। अस्पताल में पहले दिन लगभग 25 मरीजों को भर्ती भी किया गया। इसके साथ ही अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को अच्छे से अच्छा इलाज मिले। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने एक नया खाका तैयार किया गया है। जिससे मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े।
जिम्मेदार बोले- 
अस्पताल की इमरजेंसी से पहले ही एक 3 बेड के ट्रायज की व्यवस्था की गई है। मरीज के अस्पताल पहुंचते ही पहले ट्रायज में उसके सभी जरूरी टेस्ट कर लिए जाएंगे। उसके बाद ट्रायज में ही मरीज को वार्ड और बेड अलाट कर उसे वर्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
डॉ.अजय त्रिपाठी
चिकित्सा अधीक्षक,लोकबंधु अस्पताल

Related posts

भाजपा सांसद की पत्नी ने कहा: आजम की भैंस खोजी, अब मेरा कुत्ता ढूंढो

bharatkhabar

जम्मू के बांदीपुरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ढेर, 1 जवान जख्मी

shipra saxena

उपचुनाव: कैराना से बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह ने EVM पर उठाए सवाल, शिवसेना ने की बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग

rituraj