#Meerut Breaking News यूपी

मेरठ में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई हथियारों की बड़ी खेप

मेरठ में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई हथियारों की बड़ी खेप

मेरठ: पंचायत चुनाव से ठीक पहले मेरठ में अवैध हथियारों की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी गई है। एसटीएफ और मेरठ पुलिस ने जिले में अलग अलग जगह छापेमारी की, जिसमें इस बड़े जखीरे का पर्दाफाश हुआ। साथ ही 2 हथियार बनाने की फैक्ट्री का भी पर्दाफाश कर दिया है।

भारी मात्रा में अवैध तमंचा बरामद

इस छापेमारी में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली, इस दौरान 133 से ज्यादा अवैध तमंचे और पिस्टल बरामद किए गए। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। यहां हथियार बनाने का कारखाना चल रहा था। मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र का है। हथियार बनाने की यह फैक्ट्री चोरी छुपे चलाई जा रही थी।

मेरठ में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई हथियारों की बड़ी खेप
एसटीएफ
हजारों में बिकते हैं अवैध हथियार

इस फैक्ट्री में बनने वाले तमंचे 1500 से 5000 रुपये तक बेचे जाते हैं। साथ ही पिस्टल 22-30 हजार तक अवैध रूप से बिक जाती है। दरअसल ग्राम प्रधानी और पंचायत चुनाव को लेकर अवैध हथियारों की भारी मांग है। ऐसे में इस कारखाने में काम काफी तेजी से चल रहा था।

मेरठ में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई हथियारों की बड़ी खेप

कई जगहों पर लिया गया एक्शन

मेरठ पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर इस साझा अभियान को चलाया, इस दौरान कई जगहों पर छापेमारी की गई। लिसाड़ी गेट, ब्रह्मपुरी, किठौर और टीपी नगर में पुलिस ने छापेमारी की। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने सबसे पहले टीपी नगर के मलियाना में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।

मेरठ में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई हथियारों की बड़ी खेप

जहां से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन्हीं की निशानदेही पर ब्रह्मपुरी में भी छापेमारी की गई। जिसके बाद लिसाड़ी गेट और किठौर में मेरठ पुलिस ने छापा मारा। यहाँ भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

लीगल व्यापार की तरह चल रहा था यह धंधा

अवैध हथियारों का यह गोरखधंधा एक लीगल व्यापार की तरह चलाया जा रहा था, इसके लिए बकायदा होलसेलर बनाया गया था। जो फैक्ट्री से अवैध हथियार खरीद कर फुटकर हथियार सप्लायर को बेचता था। लोकल पुलिस की भी इस मामले में जवाबदेही तय होती है।

Related posts

सीएम योगी को दलित मित्र अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित

lucknow bureua

फिर छिड़ा समाजवादी परिवार का सड़क पर संग्राम

piyush shukla

सपा, बसपा और भाजपा तीनों ने समाज को बांटा : आजाद

bharatkhabar