देश

बॅाम्बे हाउस के बाहर फोटोग्राफरों की पिटाई पर टाटा ने माफी मांगी

bombay house बॅाम्बे हाउस के बाहर फोटोग्राफरों की पिटाई पर टाटा ने माफी मांगी

नई दिल्ली। साइरस मिस्त्री को पद से हटाने के बाद से टाटा ग्रुप लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बॅाम्बे हाउस के बाहर बाडीगार्ड और पत्रकारों के बीच हुई हाथापाई के बाद ये मामला और गरम होता नजर आ रहा है। दरअसल शुक्रवार को फोटोग्राफर बॉम्बे हाउस के अंदर आने-जाने वाले लोगों की फोटो लेने के लिए खड़े थे। जब फोटोग्राफर साइरस मिस्त्री की फोटो लेने गए तो उनके सुरक्षाकर्मियों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी। जिसमें तीन फोटोग्राफरर्स को चोट आई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

bombay-house

टाटा ग्रुप के हेड ने माफी मांगी :-

इस पूरे मसले की शिकायत रमाबाई आंबेडकर पुलिस थाने में दर्ज हुई है। घटना के बाद टाटा ग्रुप के हेड देबाशीष राय ने अपने एक वक्तव्य में इस पूरे मामले के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि ‘जब कुछ डायरेक्टर बॉम्बे हाउस में घुस रहे थे, तभी हमारा एक सुरक्षाकर्मी नीचे गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने गुस्से में आकर ऐसा कर दिया जो कि नहीं होना चाहिए था। हम उनकी ओर से इसके लिए माफी मांगते हैं। और आगे ऐसी घटना ना हो, इसका बात का ध्यान रखा जाएगा।’

Related posts

शिशु मुद्रा योजना के तहत ऐसे करें आवेदन और पाए 50,000 रूपये की राशि का लोन

Shubham Gupta

bharatkhabar

उर्जित पटेल होंगे आरबीआई के अगले गवर्नर

bharatkhabar