featured देश

उर्जित पटेल होंगे आरबीआई के अगले गवर्नर

Urjit patel 01 उर्जित पटेल होंगे आरबीआई के अगले गवर्नर

नई दिल्ली। उर्जित आर. पटेल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर होंगे। वह बैंक के 24वें गवर्नर होंगे। वर्तमान गवर्नर रघुराम राजन के बाद वह इस पद को संभालेंगे। राजन का कार्यकाल चार सितंबर को खत्म हो रहा है। 52 वर्षीय उर्जित पटेल जानेमाने अर्थशास्त्री, बैंकर और सलाहकार हैं। इन दिनों वह रिजर्व बैंक में उपगवर्नर हैं और मुख्यतया मौद्रिक नीति का जिम्मा संभालते हैं। पटेल ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से एम. फिल हैं।

Urjit patel 01

राजन और पटेल वाशिंगटन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में साथ काम कर चुके हैं। पटेल राजन के करीबी माने जाते हैं। हालांकि पटेल राजन से पहले रिजर्व बैंक में आ गए थे। रिजर्व बैंक में आने के बाद राजन ने जब 2013 में मौद्रिक नीति के लिए समिति गठित की थी, तब उन्होंने इस समिति का अध्यक्ष उर्जित पटेल को बनाया था।

रिजर्व बैंक में पटेल की सेवा को विस्तार देते हुए इस साल जनवरी में उन्हें अगले तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था।

Related posts

बिना सरकारी मदद के बेजुबानों का इलाज कर रही बेटियां

Shailendra Singh

नशे में धुत युवक-युवती ने किया, वूमेन पावर लाइन कार्यालय के बाहर हंगामा

Kalpana Chauhan

2 मार्च 2022 का पंचांग: विघ्नहर्ता गणेश की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar