featured राजस्थान राज्य

अलवर: उद्योग नगर पुलिस के हत्थे चढ़े गौ-तस्कर, ट्रक समेत दो दर्जन से ज्यादा गोवंश पुलिस कस्टडी में

taskar4 अलवर: उद्योग नगर पुलिस के हत्थे चढ़े गौ-तस्कर, ट्रक समेत दो दर्जन से ज्यादा गोवंश पुलिस कस्टडी में

अलवर: अलवर पुलिस कंट्रोल की सूचना पर उद्योग नगर पुलिस ने गौ- तस्करों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। घटनाक्रम के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात उद्योग नगर पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी, उनके इलाके की तरफ गायों से भरा एक ट्रक आ रहा है, जिसके बाद एक्शन में आई उद्योग नगर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। पुलिस को ट्रक का पीछा करते देख गौ- तस्करों ने गोवंश से भरे ट्रक को लेकर भागने की कोशिश की। बहरहाल तस्करों को इसमें कामयाबी नहीं मिली और उद्योग नगर थाना अधिकारी शिवराम गुर्जर के नेतृत्व में एसआई जगदीश प्रसाद, खुबीराम समेत रात्रि गश्त कर रही पुलिस ने नाहरपुर गांव के पास तस्करों को धर दबोचा। जबकि रात का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देते हुए गौ-तस्कर मौके से भाग निकले।

taskar2 अलवर: उद्योग नगर पुलिस के हत्थे चढ़े गौ-तस्कर, ट्रक समेत दो दर्जन से ज्यादा गोवंश पुलिस कस्टडी में

पकड़ी 22 गायों में 7 पाई गई मृत

जानकारी के मुताबिक पुलिस की धर- पकड़ में गौ-तस्करों ने अपने ट्रक में कुल 22 गायें भर रखी थी, जिसमें पुलिस को 7 मृत गायें व 15 गायें जीवित मिली। वहीं पुलिस ने ट्रक समेत सभी गायों को अपनी कस्टडी में ले लिया है और पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।

taskar1 अलवर: उद्योग नगर पुलिस के हत्थे चढ़े गौ-तस्कर, ट्रक समेत दो दर्जन से ज्यादा गोवंश पुलिस कस्टडी में

 

 

Related posts

यूपी के बाद महाराष्ट्र में हुआ रेल हादसा, नागपुर-मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस हुई दुर्घटनागस्त

piyush shukla

ऑफिस को ऐसे बनाएं क्रिएटिव, लोगों को आने लगेगा मजा

mohini kushwaha

सोशल मीडिया पर पैनी नज़र, खुराफाती बचकर जाएंगे किधर

Shailendra Singh