यूपी

वन रैंक वन पेंशन को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया कमिश्नर को ज्ञापन

rld meerth वन रैंक वन पेंशन को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया कमिश्नर को ज्ञापन

मेरठ। वन रैंक वन पेंशन को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में सियासी ड्राम चल रहा है। इसी ड्रामे की आग मेरठ शहर तक भी जा पहुंची। राष्ट्रीय लोकदल ने इसको लेकर मेरठ शहर में जोरदार प्रदर्शन कर कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा।

rld-meerth

गुरूवार को मेरठ कमिश्नरी पर राष्ट्रीय लोकदल की ओर से वन रैंक वन पेंशन लागू किए जाने के पीएम मोदी के वादे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों का कहना था मोदी ने पूर्व सैनिकों से झूठा वादा किया है। आज भी ये मामला सरकारी पेंचों में फंसा है। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए इन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कमिश्नर को सौंपा।

इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह , डा0राजकुमार सांगवान, राजेन्द्र चिकारा, नरेन्द्र खजूरी, राजेन्द्र जानी, परवेज हलीम, राजीव बालियान, सौरभ सिंह, नासिर अंसारी, जीशान, किशन प्रधान आदि मौजूद रहे।

rahul-gaupta(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

Photos Gallery: अयोध्या की रामलीला, रावण के किरदार में शहबाज खान ने छोड़ी गहरी छाप

Samar Khan

विकास दुबे के बहाने ब्राह्मणों का दर्द कुरेदने में जुटे सतीश मिश्रा

Shailendra Singh

UP Election 2022: चुनाव में AIMIM की इन जिलों पर होगी नजर, दिलचस्प होगा समीकरण

Aditya Mishra