दुनिया

रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा : अफ्रीका देशों के साथ सहयोग बढ़ाने की जरुरत

turki president रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा : अफ्रीका देशों के साथ सहयोग बढ़ाने की जरुरत

इस्तांबुल।तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बुधवार को अफ्रीकी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। एर्दोगन ने यहां प्रथम तुर्की-अफ्रीका अर्थव्यवस्था एवं व्यावसायिक मंच के दौरान कहा, हम पारस्परिक लाभ की अवधारणा के आधार पर अफ्रीकी देशों के साथ दीर्घावधि सहयोग विकसित कर रहे हैं।

turki-president

उन्होंने तुर्की की कंपनियों से निवेश बढ़ाने की अपील की, ताकि अफ्रीका की अर्थव्यवस्था, संस्कृति, पर्यटन और कृषि विकास में योगदान हो सके।एर्दोगन ने कहा कि उप-सहारा देशों में तुर्की का प्रत्यक्ष निवेश 3.9 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जबकि पूरे द्वीप के साथ इसका कारोबार 17.5 अरब डॉलर का रहा है।उन्होंने कहा कि तुर्की का उद्देश्य अफ्रीका में राजनयिक मिशन की संख्या बढ़ाना है।

Related posts

हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करे अमेरिका: ईरान

Breaking News

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ BCCI को मिली जीत,PCB ने किया था 447 करोड़ के मुआवजे का दावा

mahesh yadav

अमेरिका के दावे को भारत ने नकारा, सेना बोली पाक ने दो पायलट का दावा किया, अभिनन्दन भारत में हैं दूसरा कहां?

bharatkhabar