Breaking News featured यूपी

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करोड़ों का सोना, अंडरवियर में छुपा कर ला रहे थे यात्री

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करोड़ों का सोना, अंडरवियर में छुपा कर ला रहे थे यात्री

लखनऊ: लखनऊ एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। विदेशों से सोने को चोरी छुपे लाने की यह वारदात काफी अनोखी रही। दरअसल लखनऊ एयरपोर्ट पर 4 यात्री संदिग्ध पकड़े गए। जिनके पास करोड़ों का सोना बरामद हुआ।

अंडरवियर में छुपाया था सोना

उन सभी 4 यात्रियों ने सोने की तस्करी करने के लिए काफी अनोखा रास्ता अपनाया। करोड़ों की कीमत वाले सोने को चोर अपनी अंडरवियर में छिपाकर ले जा रहे थे।

पकड़ा गया 3 किलो सोना

चोरों के पास से कुल 3 किलो सोना बरामद हुआ। जिसकी कीमत करोड़ों में लगाई जा रही है। कस्टम विभाग ने इन सभी को लखनऊ एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया। बरामद सोने को सीमा शुल्क के नियमों के तहत जब कर लिया गया।

पेस्ट के रूप में ढाला गया सोना

मौजूद अधिकारियों के अनुसार चोरों ने तस्करी का अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने सोने को पेस्ट के रूप में ढाल दिया। इसके बाद अंडरवियर के बेल्ट वाले भाग में उसे अंदर सिल दिया गया। यह चारों यात्री दुबई से लखनऊ आ रहे थे, जहां लखनऊ एयरपोर्ट पर इनकी गिरफ्तारी हुई। बरामद सोने की कुल कीमत ₹1,49,10,000 बताई जा रही है।

Related posts

भरण-पोषण का हवाला देकर बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया गिरफ्तार

bharatkhabar

15 साल पहले ही बनने वाली थी आलिया रणबीर की दुल्हन, हुआ बड़ा खुलासा

mohini kushwaha

एलओसी पर आतंकियों के हथियार बरामद, दो संदिग्ध दबोचे

Rajesh Vidhyarthi