यूपी

सूबे के मौसम का बदला मिजाज, तापमान में आई कमी

up winter सूबे के मौसम का बदला मिजाज, तापमान में आई कमी

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में बुधवार सुबह से ही हल्की धूप निकली हुई है और तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने हालांकि अगले सप्ताह से ठंड और बढ़ने तथा दिन व रात के तापमान में कमी दर्ज किए जाने का अनुमान जताया है।

up-winter

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में धूप निकलेगी और तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की मामूली कमी दर्ज की जाएगी। दिन और रात के तापमान में अगले सप्ताह से कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त वाराणसी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 19.1 डिग्री, गोरखपुर का 21 डिग्री और इलाहाबाद का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धीरे धीरे ठंड अपना असर आने वाले दिनो में दिखा सकती है। जिसके साथ ही तापमान में और गिरावट दर्ज की जायेगी

Related posts

सीएम का फरमान, नौ से ग्यारह तक ऑफिस में नहीं बैठ रहे अफसर, होगी कार्रवाई

bharatkhabar

गोरखपुर पहुंचे राहुल गांधी, मृतक बच्चों के परिजनों से की मुलाकात

Pradeep sharma

आयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बाधा है मोहसिन रजा का बयान: वसीम रिजवी

Rani Naqvi