खेल

पैरालम्पिक पदक विजेता दीपा मलिक प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत

deepa malik पैरालम्पिक पदक विजेता दीपा मलिक प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत

गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रियो पैरालम्पिक में रजत पदक जीतने वाली पैरा-एथलीट दीपा मलिक को चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने हरियाणा प्रांत की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान दीपा को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज भी मौजूद थे।

deepa-malik
इसी वर्ष सितंबर में ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में हुए पैरालम्पिक खेलों की गोला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीत पैरालम्पिक खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बनीं। 2012 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दीपा के कमर से नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त है। छह वर्षो तक व्हीलचेयर पर यूं ही गुजारने के बाद दीपा ने पैरा खेलों में हाथ आजमाना शुरू किया। आज दीपा गोला फेंक के अलावा भाला फेंक और तैराकी भी करती हैं, साथ ही वह अच्छी वक्ता भी हैं।

Related posts

सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच आईपीएल का फाइनल

bharatkhabar

मुंबई टेस्ट में भारत ने 631 रन बनाकर पाई 231 रनों की बढ़त

Anuradha Singh

एशिया कप: रोहित-धवन ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी, पाक को मिली 9 विकटों से मात

mahesh yadav