Breaking News featured यूपी

लखनऊ: आमजन को 18 फरवरी के बाद लगेगी कोरोना वैक्सीन, 50 पार के लोगों को दी जाएगी डोज

Capture 5 लखनऊ: आमजन को 18 फरवरी के बाद लगेगी कोरोना वैक्सीन, 50 पार के लोगों को दी जाएगी डोज

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ में अब 18 फरवरी के बाद कोविड वैक्सीन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत हो जाएगी, जिसमें आम जनता को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। इसके अलावा 50 साल के ऊपर के लोगों को भी कोरोना की डोज दी जाएगी। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग डेटा भी इकठ्ठा कर रहा है। बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में 50 साल से ऊपर वाले लोगों की संख्या लाखों में हो सकती है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने कहा ‘फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण चार चरणों में पूरा किया जाना है। पहला चरण 5 फरवरी को हो चुका है। अब दूसरा चरण 11 फरवरी, तीसरा चरण 12 फरवरी व चौथा एवं आखिरी चरण 18 फरवरी को चलाया जाएगा। इस दौरान 46 हजार फ्रंटलाइन वर्करों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। यानि कि अगले तीन चरणों में रोजाना करीब 15-15 हजार फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा जाएगा।’

आगे उन्होंने कहा ‘अभी यह तय नहीं किया गया है कि किस दिन कितने वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। दूसरे चरण के पहले दिन करीब ढाई हजार वर्करों को वैक्सीन देने का लक्ष्य था। दूसरे चरण के पहले चक्र में करीब 64 प्रतिशत कर्मियों का टीकाकरण हो सका था। इस लिहाज से तीसरे चरण का अभियान सबसे बड़ा होने का अनुमान है जो अप्रैल व उसके बाद तक भी जारी रह सकता है।’

Related posts

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के दफ्तर पर सीबीआई का छापा

kumari ashu

अल्मोड़ा: हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम प्रशासन के खिलाफ युवाओं ने निकाला जुलूस, एंट्री फीस लिए जाने से गुस्साए युवा

Saurabh

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ‘डेरेन गॉ’ ने कहा कि भारतीय टीम की गेंदबाजी में सब कुछ मौजूद हैं

mahesh yadav