featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम प्रशासन के खिलाफ युवाओं ने निकाला जुलूस, एंट्री फीस लिए जाने से गुस्साए युवा

vlcsnap 2021 09 01 16h37m41s559 अल्मोड़ा: हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम प्रशासन के खिलाफ युवाओं ने निकाला जुलूस, एंट्री फीस लिए जाने से गुस्साए युवा
हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम प्रशासन के खिलाफ युवाओं में रोष

प्रदेश सरकार युवाओं को खेल के माध्य्म से  जोड़ने के लिये हर जिले में खेल के मैदान में बना रही है। वहीं अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे युवाओँ के लिये बिना एंट्री फीस के स्टेडियम बंद कर दिया गया है। जिसको लेकर युवाओं ने बुधवार को स्टेडियम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। येवाओं ने स्टेडियम से लेकर अलमोड़ा बाज़र में जलूस निकलकर नारेबाजी की।

vlcsnap 2021 09 01 16h53m08s348 अल्मोड़ा: हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम प्रशासन के खिलाफ युवाओं ने निकाला जुलूस, एंट्री फीस लिए जाने से गुस्साए युवा

युवाओं का कहना है कि स्टेडियम प्रशासन की ओर से उनसे 900 रुपये का शुल्क देकर कार्ड बनाने को कहा जा रहा है। जबकि अल्मोड़ा के अंदर एक ही स्टेडियम है जहां पर युवा प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि आज स्टेडियम के गेट पर ताले लगाए गए और उन्हें प्रैक्टिस के लिए नहीं जाने दिया गया। अब युवा इसका विरोध कर रहे हैं। युवाओं ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के युवा अल्मोड़ा में किराए पर रह कर अपने भविष्य के सपने देख रहे हैं ऐसे में स्टेडियम प्रशासन उनको इससे वंचित रख रहा है जबकि 90 प्रतिशत युवा माध्य्म वर्गीय हैं।

 

Related posts

लखनऊ: धर्म बदलकर महिला से रचाई शादी, नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म

Shailendra Singh

1 मई से इन पांच राज्यों में रोजाना तय होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

shipra saxena

विक-कैट की शाही शादी, आज कटरीना के हाथ पर रचेगी मेहंदी, खाने में लगेगा वेस्टर्न कुजीन का तड़का

Saurabh