Breaking News featured देश यूपी

Noida: सुबह-सुबह बम मिलने की सूचना से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस तो सामने आया सच

WhatsApp Image 2021 01 22 at 1.10.57 PM Noida: सुबह-सुबह बम मिलने की सूचना से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस तो सामने आया सच

नोएडा। एक तरफ 26 जनवरी को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस तैयारियों में जुटी है। गणतंत्र दिवस के दिन देश विरोधी ताकतें देश को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ही दिल्ली पुलिस ने किसानों को टैक्टर रैली निकालने की इजाजत नहीं दी है। एक तरफ गणतंत्र दिवस की तैयारिया राजधानी में जोरो पर हैं वहीं दूसरी और राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से चिंता बढ़ाने वाली खबर आई।

 

नोएडा में शुक्रवार (22 जनवरी) सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-63 में बम जैसी कोई चीज देखी गई है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए और 26 जनवरी के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

 

पुलिस ने वहां पहुंचकर सावधानी बरतते हुए सबसे पहले यातायात को डायवर्ट करने के साथ ही सुरक्षा घेरा बनाया और मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने उस बम जैसी चीज का परीक्षण शुरू किया। परीक्षण करने पर पता चला कि उसमें कोई भी डेटोनेटर तथा विस्फोटक पदार्थ नहीं था।

पुलिस का कहना है कि यह बम जैसी दिखने वाली चीज किसी शरारती तत्व द्वारा रखी गई थी और यह बम लगे इसलिए उसमें एक घड़ीनुमा वस्तु लगा दी गई थी। पुलिस ने उस वस्तु को वहां से हटा दिया है। यातायात सामान्य करा दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 

 

गुरुवार को अस्पताल में बम मिलने की सूचना-

गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे कैलाश अस्पताल के रिसेप्शन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें बेसमेंट में बम होने की सूचना दी गई थी। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर के बाद ही बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। इस दौरान बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर को खाली कराया गया। डॉग स्क्वायड की टीम अभी भी जांच में जुटी।

 

Related posts

सावंत, राणे में से कोई भी बन सकता है गोवा का अगला मुख्यमंत्री

bharatkhabar

उप्र सरकार भी सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के तहत वेतन देगी

bharatkhabar

अब कोरोना से बचाएगा एंटी कोरोना स्मार्ट बैग, गुमशुदा बच्चों को भी करेगा ट्रैक

Shailendra Singh