Breaking News featured देश

कश्मीर में हिंसा के चलते फिर आग के हवाले हुआ स्कूल

school fire कश्मीर में हिंसा के चलते फिर आग के हवाले हुआ स्कूल

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के एक गांव में अज्ञात तत्वों ने रविवार को एक स्कूल भवन को आग के हवाले कर दिया। कश्मीर में जारी हिंसा के बीच यह 25वां शिक्षण संस्थान है जो रहस्यमयी
तरीके से लगी आग की चपेट में आ चुका है। इन 25 संस्थानों में से अधिकांश सरकारी हैं और दक्षिण कश्मीर में स्थित हैं। पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने अनंतनाग जिले के एशमुकाम
स्थित केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में आग देखी। आग पर जल्द काबू पा लिया गया और भवन को किसी बड़े नुकसान से बचा लिया गया।

school-fire

अधिकारियों ने कहा कि उन असामाजिक तत्वों की पहचान कर ली गई है जो एक सुनियोजित साजिश के तहत विद्यालयों में आग लगा रहे हैं। बता दें कि बीते 112 दिन से जारी हिंसा की वजह
से घाटी में विद्यालय बंद पड़े हुए हैं। इस हिंसा में अब तक 92 लोग मारे जा चुके हैं। विद्यालयों के लगातार बंद होने से बच्चे और अभिभावक परेशान हैं। खासकर 10 प्लस 2 में पढ़ने वाले
बच्चे और उनके अभिभावक क्योंकि इनकी अंतिम परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में होनी होती है।

श्रीनगर के एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पिता ने कहा, 10 प्लस 2 के प्रदर्शन के आधार पर बच्चे प्रोफेशनल कोर्स की विभिन्न परीक्षाओं में बैठते हैं। यह परीक्षाएं पूरे देश में तयशुदा कार्यक्रम
के तहत होती हैं। मेरे बेटे की वजह से यह कार्यक्रम तो बदलने वाला नहीं है। अलगाववादी अपने विरोध प्रदर्शन से स्कूल को अलग करने के लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि अशांति
के इस दौर में स्कूलों को खोलना बच्चों की जान को खतरे में डालना है। लेकिन, उनका कहना है कि विद्यालयों में आग लगाने की घटनाओं से उनका कोई वास्ता नहीं है।

वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि स्कूलों में आग लगाने वाले कश्मीर की जनता के दुश्मन हैं। राज्य सरकार ने कहा है कि स्कूल खुलें या न खुलें, वह नवम्बर के
अंत तक सभी कक्षाओं की परीक्षा हर हाल में कराएगी। इन परीक्षाओं को अगले साल मार्च तक टालने की बच्चों और अभिभावकों की मांग को अनसुना कर दिया गया है।

Related posts

ड्रोन उड़ाने का है शौक तो जरा ठहर जाइए, अब नियमों में हो गए हैं कई अहम बदलाव

Trinath Mishra

कोविंद के साथ काम करना सौभाग्य की बातः प्रधानमंत्री

Srishti vishwakarma

Bharat Jodo Yatra In Punjab: 10 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा, देखें पूरा शेड्यूल

Rahul