दुनिया featured

आखिर क्यों चीन नहीं करने दे रहा कोरोना वायरस के मूल का अध्ययन? WHO प्रमुख ने जताई निराशा

World Health Organization आखिर क्यों चीन नहीं करने दे रहा कोरोना वायरस के मूल का अध्ययन? WHO प्रमुख ने जताई निराशा

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि वो बहुत निराश हैं कि चीन ने अभी भी कोरोनावायरस के मूल की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम के प्रवेश को अधिकृत नहीं किया है. 10 मजबूत टीम कोरोनावायरस के शुरुआती मामलों की जांच के लिए एक लंबे समय से प्रतीक्षित मिशन के हिस्से के रूप में जनवरी के शुरू के लिये तैयार थी.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अलोम घेब्रेयसस ने जिनेवा में एक ऑनलाइन समाचार सम्मेलन में कहा कि आज हमें पता चला कि चीनी अधिकारियों ने अभी तक चीन में टीम के आगमन के लिए आवश्यक अनुमतियों को अंतिम रूप नहीं दिया है.

उन्होंने कहा कि मैं वरिष्ठ चीनी अधिकारियों के संपर्क में रहा हूं और मैंने एक बार फिर ये स्पष्ट कर दिया है कि मिशन डब्ल्यूएचओ के लिए प्राथमिकता है. इस मिशन का नेतृत्व पीटर बेन एम्बारेक के नेतृत्व में किया जाना था, जो प्रजातियों की बाधा को पार करने वाले पशु रोगों पर शीर्ष विशेषज्ञ हैं, जो पिछले जुलाई में एक प्रारंभिक मिशन पर चीन गए थे. अंतरराष्ट्रीय टीम के दो सदस्य पहले ही चीन की अपनी यात्रा पर निकल पड़े थे. आपात स्थिति के प्रमुख माइक रयान ने कहा कि एक अब वापस कर दिया गया है और दूसरा एक तीसरे देश में पारगमन में है.

साल 2019 में कोरोना वायरस ने चीन में दस्तक दी थी और उसके बाद से अब तक यह तबाही मचा रहा है. साल 2019 की 17 नवंबर को चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में पिछले साल कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और इसी वुहान शहर से निकलकर कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई. हालांकि, चीनी सरकार की एक अप्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 17 नवंबर 2019 को कोरोना का सबसे पहला मामला सामने आया था. जो व्यक्ति दुनिया में पहली बार कोरोना की चपेट में आया था, वह हुबेई प्रांत का रहने वाला था, जिसकी उम्र 55 साल थी.

Related posts

सीबीआई विवाद: निदेशक आलोक वर्मा के मामले की सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

mahesh yadav

फेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए स्नेपचैट की ‘कहानियां’ कॉपी की

bharatkhabar

कपिल ने महबूबा से पूछा, क्या आप बुरहान बानी को आतंकी मानती हैं?

Rahul srivastava