featured दुनिया

बेबी पाउडर से महिला को कैंसर, कोर्ट ने ठोका 468 करोड़ का जुर्माना

johnson johnson बेबी पाउडर से महिला को कैंसर, कोर्ट ने ठोका 468 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली। जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी बच्चों के शैम्पू, तेल, पाउडर के प्रोडक्ट बनाए जाने के लिए मशहूर है लेकिन अब इस कंपनी के सुर्खियों में आने की वजह है 468 करोड़ रुपये का जुर्माना। खबर है कि एक महिला ने दावा किया है कि इस कंपनी का पाउडर इस्तेमाल करने से उसे कैंसर हो गया है जिसके बाद कंपनी को अमेरिका की एक कोर्ट ने 468 करोड़ रुपए हर्जाना देने का आदेश दिया है।

johnson-johnson

जिस महिला ने यह दावा किया है उसका नाम डेबोराह गिआनेचिनी बताया जा रहा है। जिनकी उम्र 62 साल की है। इस महिला ने अपनी याचिका में जॉनसन एंड जॉनसन प्रोडक्ट बेबी पाउडर के इस्तेमाल से कैंसर होने की शिकायत की थी। जिसके बाद कोर्ट ने कंपनी को 468 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने को कहा है।

बताया जा रहा है कि डेबोराह गिआनेचिनी नाम की इस महिला ने बेबी पाउडर से कैंसर होने की शिकायत की थी। पीड़ित महिला को 2012 से ओवरी कैंसर हो गया था। महिला जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर और शॉवर टू शॉवर का उपयोग सालों से कर रही थी।

मल्टीनेशनल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन इस साल हर्जाने से जुड़ा तीसरा मुकदमा हार गई है। अमेरिकी कंपनी इसी साल फरवरी में 480 करोड़ और मई में 367 करोड़ रुपए के दो मुकदमे हार चुकी है।

Related posts

हिरासत में पाक अफसर, सेना से जुड़े दस्तावेज लीक करने का आरोप

shipra saxena

भोपाल जेल में कैद रहे पाकिस्तान के मोहम्मद इमरान कुरैशी आज लौटेंगे अपने वतन

mahesh yadav

जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे, कैसे करें दिन की शुरुआत

Aditya Mishra