Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

कंपनी को स्टार्ट करते समय फायर से लगी आग, दमकल गाड़ियों ने लगभग 4 घण्टे में पाया आग पर काबू

d4ab10ae 4508 4bea 8517 3f216b76c615 कंपनी को स्टार्ट करते समय फायर से लगी आग, दमकल गाड़ियों ने लगभग 4 घण्टे में पाया आग पर काबू

बहरोड़ से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बहरोड़। आए दिन कहीं न कहीं से आग लगने की खबर सुनने को मिल ही जाती है। ये आग कभी-कभी इतना भंयकर रूप धारण कर लेती है कि काबू पाना मुश्किल होता है। ऐसा ही कुछ अलवर जिले के स्थित नीमराणा में देखने को मिला, जहां सोमवार सुबह कंपनी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जिस पर नीमराणा सहित बहरोड़, खौरथल, कोटपूतली और अलवर से अग्निशमन गाड़ियों को बुलाकर काबू पाया गया। आगजनी की घटना उस समय घटी जब सुबह इंडस्ट्रियल एरिया नीमराणा में स्थित आकृति इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को स्टार्ट करने के लिए फायर किया गया। फायर करने के साथ ही कम्पनी में आग लग गई।

डेढ़ घंटे बाद दी गई फायर विभाग को सूचना-

बता दें कि सोमवार सुबह कंपनी में आग लग गई। कंपनी में आग लगने के बाद लोगों के अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद कम्पनी की ओर से लगभग ढेड घण्टे बाद कंट्रोल को सूचना दी गई। जब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग लगने की समचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बहरोड़ फायर अधिकारी नरेश कुमार मीणा ने बताया कि सुबह कम्पनी को स्टार्ट करते समय फायर से आग लग गई। जिससे मेजर फायर काॅल जनरेट हुई लेकिन कम्पनी की ओर से कंट्रोल रूम को लगभग 1.30 घण्टे बाद सूचना दी गई। जब तक आग ने व्यापक रूप ले लिया था। जिसको कंट्रोल करने के लिए हमने नीमराणा सहित बहरोड़, खौरथल, कोटपूतली और अलवर की अग्निशमन गाड़ियों को बुलाकर आग पर कंट्रोल किया है। कम्पनी के पास आग पर काबू पाने के लिए केवल चार सिलेन्डर थे जो बेकार थे। मेरे द्वारा पहले भी इनको नोटिस दिया जा चुका है। इन्होनें कोई ध्यान नहीं दिया।

Related posts

Exclusive: रामजन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्षकार पीएम मोदी की चाहते हैं मध्यस्थता

piyush shukla

चीन को पीछे छोड़ दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बना भारत, 142 करोड़ के पार पहुंची जनसंख्या

Rahul

नवाब ने किए भगवान हनुमान के दर्शन,अयोध्या में बनेगा राम मंदिर

lucknow bureua