Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

Exclusive: रामजन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्षकार पीएम मोदी की चाहते हैं मध्यस्थता

ram mandir photo Exclusive: रामजन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्षकार पीएम मोदी की चाहते हैं मध्यस्थता

नई दिल्ली। रामजन्मभूमि विवाद को लेकर आज से सुप्रीम कोर्ट अपनी नियमित सुनवाई करेगा। इस मामले में कई बार कई पेंच आये लेकिन अब पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट से शीघ्रता के साथ इस मामले को निपटाने के लिए कई बार गुहार लगाई थी। इस मामले की नियमित सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी डाली गई। जिसके बाद आज से सुप्रीम कोर्ट इस मामले की नियमित सुनवाई कर रहा है।

ram mandir photo Exclusive: रामजन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्षकार पीएम मोदी की चाहते हैं मध्यस्थता

बीते 8 अगस्त को इस मामले में एक नया पेंच शिया वक्फ बोर्ड ने एक हलफनामा देकर फंसा दिया है। इसके साथ ही शिया वक्फ बोर्ड का दावा है कि वह विवादित हिस्सा जिस पर शुरूआत से सुन्नी वक्फ बोर्ड अपना दावा बता रहा है वास्तव में उसका है ही नहीं है। इस पर मालिकाना हक शिया वक्फ बोर्ड का है। लेकिन मस्जिद के निर्माण के पहले वहां मंदिर था ये बता भी सच है। इसलिए इस जमीन को हिन्दुओं को देकर वहां राम का भव्य मंदिर बनाना चाहिए ।

इस हलफनामे के बाद से अब कोर्ट को इस पहलू पर भी विचार करना होगा कि क्या इस मामले में कोई नया रूख आ सकता है।  देश की सर्वोच्च अदालत में अभी इस देश का सबसे गम्भीर मुद्दा सुनवाई में पड़ा हुआ। इस मामले को लेकर 21 मार्च को कोर्ट ने एक बड़ा आदेश देते हुए कहा था कि कि दोनों पक्ष आपसी सुलह समझौते के जरिए इस मामले मे पहल करें कोर्ट मध्यस्तता करने को तैयार है। लेकिन इस मामले में कोई सार्थक हल नहीं हो पाया था। लेकिन जब शिया बोर्ड का हलफनामा सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर पहुंचा तो रामनगरी में इसको लेकर पक्षकारों में कदमताल तेज हो गई।

मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब और इकबाल अंसारी ने इस पूरे प्रकरण पर सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि ये मामला ऑउट ऑफ कोर्ट सुलझ सकता है। अगर प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में मध्यस्थता करें तो। हम लोग बातचीत कर इस मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं। हम किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाने का कोई मकसद रखते हैं। अगर पीएम मोदी पहल करेंगे तो ये मुद्दा निश्चित तौर पर सुलझ जायेगा।

हांलाकि आज तक कई बार कई कोशिशें हुई हैं। माना जा रहा है कि इस मामले के दो अहम पक्षकारों हाजीमहबूब और धर्मदास के बीच किसी मसौदे पर इस मुद्दे का हल तय हो चुका है। लेकिन ये किसी बड़े चेहरे की मध्यस्थता में इस समझौते के मसौदे को सार्वजनिक करना चाह रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मुद्दे में कोर्ट का फैसला आता है या फिर ये पक्षकार मिलकर इसका हल निकाल लेते हैं।

Piyush Shukla Exclusive: रामजन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्षकार पीएम मोदी की चाहते हैं मध्यस्थताअजस्र पीयूष

Related posts

इराक में मारे गए 39 भारतीयों के परिवारों को10 लाख रुपये मुआवजा देगी मोदी सरकार

rituraj

हाईकोर्ट में हुई पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग मामले में सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ दर्ज मामले में संक्षिप्त सुनवाई 

Rani Naqvi

आपका मोटापा आपके होने वाले बच्चें की सेहत पर डाल सकता है नुकसान

mohini kushwaha