Breaking News राजस्थान राज्य

पंचायतीराज चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, BJP में शामिल हुए राजेश पाटीदार

Rajesh Patidar joins BJP in dungarpur rajasthan

डूंगरपुर, राजस्थान: जिले में पंचायती राज चुनाव सिर पर है. कांग्रेस, बीजेपी और बिटीपी में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. हर राजनीतिक पार्टी जिले में पंचायतीराज चुनाव में परचम लहरा जिले की पंचायतीराज राज व्यवस्था पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. कभी जिले की सत्ता पर पूरी तरह कांग्रेस का राज हुआ करता था, लेकिन कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी के कारण जिले में दिन ब दिन पार्टी कमजोरी होती गयी और विधानसभा चुनाव में जिले की चार में से सिर्फ एक सीट ही जीत पाई. राजनीति के जानकारों को माने तो इस बार भी जिले की कांग्रेस पार्टी में दिन ब दिन गुटबाजी अपने चरम पर जा रही है. कार्यकर्ता इस बात को लेकर नाखुश और नाराज़ है.

इसी नाराज़गी और नाखुशी को लेकर शनिवार को कांग्रेस के ओबीसी जिला अध्यक्ष ने राजेश पाटीदार ने भाजपा की सदस्यता ली. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रभु पण्ड्या, सांसद कनकमल कटारा, जिला महामंत्री धनपाल जैन पंचायती राज चुनाव सह-संयोजक सुदर्श जैन की उपस्थिति में राजेश पाटीदार ने भाजपा का दामन थामा. राजेश पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी के चलते और साधारण कार्यकर्ता को तवज्जो नहीं देने के कारण उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ने का फैसला लिया.
डूंगरपुर राजस्थान से संवाददाता सादिक़ अली

Related posts

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

kumari ashu

आज कुशीनगर जाएंगे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, जानिए पूरा प्लान

Aditya Mishra

राहुल गांधी बोले भारत के लोगों से अन्याय किया भारतीय चौकीदार ने

bharatkhabar